app-store-logo
play-store-logo
September 4, 2025

IRCTC CSR: आईआरसीटीसी के सीएसआर से भविष्य संवारने की पहल, कल्याण रेलवे स्कूल को मिला कंप्यूटर लैब और आरओ प्लांट

The CSR Journal Magazine

आईआरसीटीसी ने बच्चों को दी डिजिटल एजुकेशन और शुद्ध पानी की सौगात

जहां पूरा देश टीचर्स डे (Teachers’ Day) पर गुरुजनों की मेहनत को नमन कर रहा था, वहीं इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने बच्चों की पढ़ाई और सेहत को एक बड़ा तोहफा दिया। अपने CSR Initiative के तहत आईआरसीटीसी ने कल्याण रेलवे स्कूल एंड जूनियर कॉलेज को एक अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब और पूरे स्कूल के लिए बड़ा RO प्लांट उपलब्ध कराया है।

IRCTC CSR से डिजिटल शिक्षा की नई रोशनी

आईआरसीटीसी ने इस परियोजना के तहत करीब 30 लाख रुपये खर्च कर 50 कंप्यूटर स्कूल को दिए हैं। इन आधुनिक कंप्यूटरों की मदद से बच्चे अब Digital Learning और E-Learning की दुनिया से जुड़ सकेंगे। इंटरनेट और नई टेक्नोलॉजी तक उनकी आसान पहुंच होगी, जिससे उन्हें देश-दुनिया के लेटेस्ट एजुकेशन पैटर्न का फायदा मिलेगा। सिर्फ यही नहीं, 10 लाख रुपये के अतिरिक्त CSR Fund से एक बड़ा RO प्लांट भी लगाया गया है, जिससे करीब 1300 विद्यार्थियों को शुद्ध और सुरक्षित पेयजल मिलेगा।

बच्चों के भविष्य की मजबूत नींव

आईआरसीटीसी के ग्रुप जनरल मैनेजर गौरव झा (Gaurav Jha) ने The CSR Journal से खास बातचीत में कहा कि आजकल लर्निंग प्रोसेस पूरी तरह टेक्नोलॉजी बेस्ड होती जा रही है। यह कंप्यूटर लैब बच्चों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। ये सिर्फ मशीनें नहीं, बल्कि इनके जरिए बच्चे अपना उज्ज्वल भविष्य गढ़ेंगे। हम चाहते थे कि बच्चे सिर्फ कंप्यूटर देखे नहीं बल्कि उससे जुड़ी हर तकनीक सीख सकें। डिजिटल लिटरेसी (Digital Literacy) आज की सबसे बड़ी जरूरत है। वहीं इस प्रोजेक्ट को जमीनी स्तर पर लागू कराने वाले विक्रांत खिसमतराव ने बताया कि कंप्यूटर लैब बनाते समय खास ध्यान रखा गया कि सभी मशीनें अत्याधुनिक हों।

IRCTC CSR से शिक्षा और सेहत को नई दिशा

सेंट्रल रेलवे द्वारा संचालित कल्याण रेलवे स्कूल एंड जूनियर कॉलेज में लगभग 1300 बच्चे पढ़ाई करते हैं। अब इस CSR Project के जरिए उन्हें दोहरी सौगात मिली है – एक तरफ डिजिटल एजुकेशन का नया मंच और दूसरी तरफ साफ-सुथरे पानी की गारंटी। स्थानीय अभिभावकों और शिक्षकों का कहना है कि यह कदम बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा। अब वे आधुनिक शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों से लाभान्वित होंगे।

भविष्य की पीढ़ी के लिए निवेश

IRCTC का यह प्रयास साबित करता है कि कॉर्पोरेट कंपनियां जब अपनी Corporate Social Responsibility (CSR) को गंभीरता से निभाती हैं तो उसका सीधा असर समाज पर दिखाई देता है। खासकर शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्र में ऐसे कदम बच्चों के जीवन को नई दिशा दे सकते हैं।

Latest News

Popular Videos