app-store-logo
play-store-logo
December 18, 2025

IPL 2026 मिनी-नीलामी: बड़े नाम रहे अनसोल्ड, 79 खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम !

The CSR Journal Magazine

 

₹215.45 करोड़ की नीलामी में 77 खिलाड़ी बिके, लेकिन 48 भारतीय और 31 विदेशी खिलाड़ी खाली हाथ रह गए! कई अंतरराष्ट्रीय सितारे भी सूची में शामिल!

IPL 2026 मिनी-नीलामी: जेक फ्रेज़र-मैकगर्क, दीपक हुड्डा समेत 79 खिलाड़ी रहे अनसोल्ड

आगामी इंडियन प्रिमियर लीग IPL 2026 सीज़न से पहले आयोजित मिनी-नीलामी मंगलवार को पूरी हो गई। इस नीलामी में देश और दुनिया के क्रिकेट प्रशंसकों की खास नजर थी, क्योंकि इसमें कई बड़े और चर्चित खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। नीलामी के अंत में जहां कुछ खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगी, वहीं कई नामी खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए। यही इस नीलामी की सबसे बड़ी चर्चा का विषय बना। इस मिनी-नीलामी में 10 IPL फ्रेंचाइज़ियों ने कुल ₹215.45 करोड़ खर्च कर 77 खिलाड़ियों को खरीदा। इनमें 29 विदेशी खिलाड़ीशामिल थे। लेकिन इसके साथ ही कुल 79 खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। इनमें 48 भारतीय और 31 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे खिलाड़ी

नीलामी का सबसे बड़ा आकर्षण ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन रहे। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ₹25.20 करोड़ में खरीदा। इस तरह कैमरन ग्रीन IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए। ग्रीन की शानदार बल्लेबाजी, तेज गेंदबाजी और फील्डिंग को देखते हुए उन पर बड़ी बोली लगना तय माना जा रहा था, और ऐसा ही हुआ।

अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट ने सबको चौंकाया

नीलामी के बाद सबसे ज्यादा चर्चा अनसोल्ड खिलाड़ियों की सूची की हुई। क्रिकेट प्रेमियों को यह देखकर हैरानी हुई कि कई अंतरराष्ट्रीय स्टार खिलाड़ियों को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा। अनसोल्ड रहे प्रमुख विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं-
  • जेक फ्रेज़र-मैकगर्क (ऑस्ट्रेलिया)- आक्रामक बल्लेबाज
  • जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड) – अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज
  • डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड) – भरोसेमंद ओपनर
  • डैरिल मिचेल (न्यूजीलैंड) – शानदार ऑलराउंडर
  • अल्ज़ारी जोसेफ (वेस्टइंडीज) – तेज गेंदबाज
  • गस एटकिंसन (इंग्लैंड) – उभरते ऑलराउंडर
  • रहमानुल्लाह गुरबाज़ (अफगानिस्तान) – विकेटकीपर-बल्लेबाज
  • स्पेंसर जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया) – तेज गेंदबाज!  ये सभी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा अनुभव रखते हैं और IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट में पहले भी प्रभाव छोड़ चुके हैं। इसके बावजूद इन पर किसी टीम ने दांव नहीं लगाया।

भारतीय खिलाड़ियों के लिए भी मुश्किल नीलामी

मिनी-नीलामी में आमतौर पर भारतीय खिलाड़ियों की मांग ज्यादा होती है, क्योंकि वे विदेशी खिलाड़ियों की तुलना में सस्ते होते हैं और टीम संयोजन में मदद करते हैं। लेकिन IPL 2026 की नीलामी में कई जाने-माने भारतीय खिलाड़ी भी अनसोल्ड रह गए। अनसोल्ड रहे प्रमुख भारतीय खिलाड़ी-
  • दीपक हुड्डा – भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर
  • विजय शंकर – बल्लेबाज और मध्यम तेज गेंदबाज
  • केएस भरत – विकेटकीपर-बल्लेबाज
  • कर्ण शर्मा – अनुभवी लेग स्पिनर
  • मुरुगन अश्विन – ऑफ स्पिन गेंदबाज
  • चेतन साकरिया – बाएं हाथ के तेज गेंदबाज!
  • इन खिलाड़ियों ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और IPL में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद किसी फ्रेंचाइज़ी ने इन्हें नहीं चुना, जो नीलामी की बदलती सोच को दिखाता है।

अनसोल्ड खिलाड़ियों की कुल संख्या

इस नीलामी में कुल 79 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। इनमें शामिल हैं 48 भारतीय खिलाड़ी और 31 विदेशी  खिलाड़ी। अनसोल्ड खिलाड़ियों में बल्लेबाज, गेंदबाज, ऑलराउंडर और विकेटकीपर, सभी तरह के खिलाड़ी शामिल हैं। इससे साफ है कि नीलामी केवल नाम और अनुभव के आधार पर नहीं, बल्कि टीम की जरूरतों के अनुसार की गई। IPL 2026 मिनी-नीलामी के लिए पहले 369 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। लेकिन इनमें से 213 खिलाड़ियों को नीलामी में मौका ही नहीं मिला, क्योंकि फ्रेंचाइज़ियों ने उनमें रुचि नहीं दिखाई। केवल 156 खिलाड़ी नीलामी में शामिल हुए। नीलामी अबू धाबी में आयोजित की गई, जहां फ्रेंचाइज़ियों के  मालिक, टीम मैनेजमेंट और स्काउट्स मौजूद थे।

एक्सेलरेटेड राउंड में बदली किस्मत

नीलामी के शुरुआती दौर में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए थे, लेकिन बाद में एक्सेलरेटेड बिडिंग राउंड में कुछ खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई। इस राउंड में कुल 19 खिलाड़ी खरीदे गए, जिनमें प्रमुख नाम पृथ्वी शॉ और सरफराज़ खान का रहा। इन खिलाड़ियों को पहले दौर में कोई खरीदार नहीं मिला था, लेकिन बाद में टीमों ने अपनी जरूरत के अनुसार इन्हें चुना।

कुछ खिलाड़ियों ने नीलामी से दूरी बनाई

IPL 2026 से पहले ही कुछ बड़े अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने नीलामी में हिस्सा न लेने का फैसला किया था। इनमें प्रमुख हैं ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस ! इन खिलाड़ियों के न खेलने से नीलामी की तस्वीर कुछ अलग नजर आई और कई टीमों ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया।

क्यों रहे इतने खिलाड़ी अनसोल्ड?

क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार, इसके कई कारण हैं-
1. टीम संयोजन: फ्रेंचाइज़ियां अपनी टीम पहले से लगभग तैयार कर चुकी थीं।
2. युवा खिलाड़ियों पर भरोसा: टीमों ने भविष्य को देखते हुए युवा और सस्ते खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी।
3. बजट की सीमा: सीमित बजट के कारण हर खिलाड़ी पर बोली लगाना संभव नहीं था।
4. फॉर्म और फिटनेस: कुछ खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन या फिटनेस चिंता का विषय रहा।

IPL 2026 से पहले बदली रणनीति

IPL 2026 की मिनी-नीलामी ने साफ कर दिया कि अब टीमें केवल बड़े नामों के पीछे नहीं भाग रहीं। अब  उनका फोकस है लंबे समय तक खेलने वाले खिलाड़ी, ऑलराउंड क्षमता, टीम संतुलन और युवा प्रतिभा! इसी कारण कई अनुभवी खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए, जबकि कुछ नए चेहरों को मौका मिला। IPL 2026 की मिनी-नीलामी रोमांच, हैरानी और बदलाव से भरी रही। जहां एक ओर कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ी करोड़ों में बिके, वहीं दूसरी ओर जॉनी बेयरस्टो, दीपक हुड्डा और डेवोन कॉनवे जैसे बड़े नाम अनसोल्ड रह गए। यह नीलामी बताती है कि IPL अब सिर्फ स्टार खिलाड़ियों का मंच नहीं, बल्कि रणनीति, योजना और भविष्य की सोच का खेल बन चुका है। आने वाला IPL 2026 सीज़न इन फैसलों को सही या गलत साबित करेगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos