IPL 2025 LSG के फिर से शुरू होने से ठीक पहले Lucknow Super Giants (LSG) के मालिक संजीव गोयनका ने आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए। इस मौके पर उन्होंने परिवार सहित मंदिर में पूजा-अर्चना की और करीब 5 करोड़ रुपये मूल्य का सोना भगवान को अर्पित किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “आज तिरुपति देवस्थानम में दिव्य दर्शन पाकर सचमुच धन्य हो गया।”
IPL 2025 फिर से शुरू, LSG के लिए अहम मुकाबला
IPL 2025 को हाल ही में भारत-पाकिस्तान तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के चलते अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। अब 17 मई से IPL दोबारा शुरू हो रहा है। LSG का अगला मुकाबला 19 मई को SRH से होना है। LSG फिलहाल IPL Points Table 2025 में 11 में से 5 मैच जीतकर 7वें स्थान पर है। टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में है।
IPL 2025 LSG: परिवार संग पहुंचे गोयनका, मंदिर परिसर में की विशेष पूजा
शुक्रवार को संजीव गोयनका अपने पूरे परिवार के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने विधिवत सोने के आभूषण भगवान वेंकटेश्वर को अर्पित किए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चढ़ाए गए सोने की कीमत लगभग ₹5 करोड़ है।
सोशल मीडिया पर किया अनुभव साझा
गोयनका ने तिरुपति यात्रा की तस्वीरें अपने आधिकारिक एक्स (Twitter) हैंडल पर साझा करते हुए लिखा –
“धन्य हो गया, जब तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर के दिव्य दर्शन हुए।” यह पोस्ट उन्होंने 16 मई दोपहर 3:56 बजे साझा की, जो तेजी से वायरल हो गई।
IPL और आध्यात्म – संतुलन की मिसाल
संजीव गोयनका का यह दौरा यह भी दर्शाता है कि क्रिकेट और कॉर्पोरेट की दुनिया के बड़े नाम भी धार्मिक आस्था को उतना ही महत्व देते हैं। तिरुपति में भगवान को चढ़ाया गया सोना और भक्ति, LSG के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है।