app-store-logo
play-store-logo
September 19, 2025

iPhone 17: आईफोन 17 के लिए मारामारी, मुंबई में मच गई भगदड़, BKC एप्पल स्टोर पर हाथापाई

The CSR Journal Magazine
नए iPhone 17 Series के लॉन्च ने मुंबई में लोगों को इतना उत्साहित कर दिया कि हालात हाथापाई तक पहुंच गए। शुक्रवार सुबह बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित जियो वर्ल्ड ड्राइव के Apple Store के बाहर जबरदस्त भीड़ उमड़ी। जैसे ही प्री-बुकिंग के लिए काउंटर खोले गए, कतार में खड़े कुछ लोग आपस में भिड़ गए।

iPhone 17: भीड़ पर काबू पाने में लगी सुरक्षा

नया iPhone 17 Series खरीदने के लिए भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कई लोग धक्का-मुक्की में गिर पड़े। कुछ युवकों के बीच आगे निकलने की कोशिश में झगड़ा हो गया, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया। मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स ने तुरंत हस्तक्षेप किया और हालात को काबू में लिया। पुलिस को भी एहतियातन बुलाया गया ताकि माहौल शांत किया जा सके।

‘iPhone 17’ के लिए दीवानगी

लोगों में iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Ultra के लिए सबसे ज्यादा क्रेज देखा गया। कई लोग रात से ही स्टोर के बाहर लाइन में लगे हुए थे। सोशल मीडिया पर भीड़ की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें लोगों को ‘पहले फोन पाने’ की होड़ में धक्का-मुक्की करते देखा जा सकता है।

ग्राहक बोले – “पहला फोन लेना है”

लाइन में खड़े एक युवक ने कहा, “पिछले साल भी मैं पहला iPhone लेने आया था। इस बार किसी भी कीमत पर iPhone 17 सबसे पहले खरीदना है।” वहीं कुछ लोगों ने कहा कि ऑनलाइन बुकिंग की बजाय स्टोर से लेने का अनुभव अलग ही होता है।

टेक्नोलॉजी का जुनून या पागलपन?

विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में Apple products की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और लॉन्चिंग के दिन इस तरह की भीड़ आम हो गई है। लेकिन सवाल यह भी है कि क्या मोबाइल फोन के लिए इस तरह की maramari और हाथापाई को लेकर सुरक्षा इंतजाम और सख्त नहीं होने चाहिए?
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos