अब पासवर्ड नहीं, दिल की धड़कन से खुलेगा iPhone! iPhone अनलॉक पर Apple का नया प्रयोग- डिवाइस के फ्रेम में लगे सेंसर से पहचानी जाएगी यूज़र की अनोखी कार्डियक रिद्म, लेकिन फि लहाल यहसिर्फ पेटेंट तक सीमित !
Face ID के बाद Heart ID? Apple के नए पेटेंट ने मचाया टेक जगत में तहलका!
दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Apple एक बार फिर भविष्य की तकनीक को लेकर चर्चा में है। सोशल मीडिया और टेक जगत में इन दिनों एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि Apple ऐसा फीचर विकसित कर रहा है, जिससे iPhone को दिल की धड़कन (Heartbeat) के जरिए अनलॉक किया जा सकेगा। इस खबर की जड़ Apple द्वारा हाल ही में दायर किया गया एक पेटेंट है, जिसमें इस तरह की बायोमेट्रिक तकनीक का जिक्र किया गया है।
क्या कहता है Apple का पेटेंट?
Apple के इस पेटेंट में ऐसे सेंसर का उल्लेख है जो iPhone के फ्रेम या बॉडी में ही एम्बेड किए जा सकते हैं। जब कोई यूज़र फोन को हाथ में पकड़ेगा, तो ये सेंसर उसके दिल की धड़कन से जुड़ी कार्डियक इलेक्ट्रिकल सिग्नल या हार्ट रिद्म को पढ़ेंगे। पेटेंट के अनुसार, हर व्यक्ति की दिल की धड़कन का पैटर्न अलग होता है। इसी अनोखे पैटर्न को पहचान कर डिवाइस यह तय कर सकता है कि फोन पकड़े हुए व्यक्ति वही अधिकृत यूज़र है या नहीं। इसी आधार पर iPhone को अनलॉक या ऑथेंटिकेट किया जा सकता है।
क्या यह Face ID और Touch ID का विकल्प होगा?
टेक विशेषज्ञों के अनुसार, अगर भविष्य में यह तकनीक लागू होती है तो यह Face ID और Touch ID के साथ-साथ एक अतिरिक्त सुरक्षा परत के रूप में काम कर सकती है। यानी चेहरे या उंगलियों के साथ-साथ अब दिल की धड़कन भी आपकी पहचान बन सकती है। हालांकि पेटेंट में इसे सीधे तौर पर मौजूदा फीचर्स का विकल्प नहीं, बल्कि एक पूरक (Supplementary) सुरक्षा प्रणाली के रूप में देखा गया है।
क्या अभी iPhone में मिलेगा यह फीचर?
इस खबर का सबसे अहम पहलू यही है कि यह फिलहाल सिर्फ एक पेटेंट है। Apple ने अभी तक किसी भी iPhone या अन्य डिवाइस में हार्टबीट-बेस्ड अनलॉक फीचर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च या घोषित नहीं किया है। टेक कंपनियां अक्सर भविष्य की संभावनाओं को सुरक्षित रखने के लिए सैकड़ों पेटेंट फाइल करती हैं। इनमें से कई तकनीक कभी प्रोडक्ट का हिस्सा बनती हैं, तो कई सिर्फ कागज़ों तक ही सीमित रह जाती हैं।
पहले भी कर चुका है Apple ऐसा प्रयोग
गौरतलब है कि Apple पहले से ही Apple Watch के जरिए हार्ट रेट, ECG और कार्डियक हेल्थ से जुड़ी तकनीकों पर काम कर रहा है। ऐसे में हार्टबीट को पहचान के रूप में इस्तेमाल करने का विचार पूरी तरह नया नहीं है, बल्कि Apple की लंबी रिसर्च का हिस्सा माना जा रहा है। संक्षेप में कहा जाए तो Apple का दिल की धड़कन से डिवाइस पहचानने से जुड़ा पेटेंट वास्तव में एक बड़ा कदम है लेकिन इसे iPhone में फीचर के रूप में लाने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
फिलहाल यह तकनीक भविष्य की एक झलक भर है, लेकिन अगर कभी यह हकीकत बनती है, तो स्मार्टफोन सुरक्षा की दुनिया में यह एक बड़ा बदलाव साबित हो सकती है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

