Investment in Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने एक बार फिर औद्योगिक विकास को नई दिशा देते हुए 9 कंपनियों के साथ ₹80,962 करोड़ के निवेश (Investment) के लिए बड़े स्तर पर समझौता किया है। यह करार मुंबई के गोरेगांव में आयोजित स्टील महाकुंभ (Steel Mahakumbh) कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और उद्योग मंत्री डॉ. उदय सामंत की मौजूदगी में हुआ। इस बड़े MoU (Memorandum of Understanding) से राज्य में करीब 40,300 नए रोजगार (Jobs in Maharashtra) के अवसर खुलने जा रहे हैं।
Investment in Maharashtra: विदर्भ, मराठवाड़ा और कोकण को मिलेगा बड़ा फायदा
इन परियोजनाओं के जरिए गडचिरोली, चंद्रपुर, नागपुर, वर्धा, रायगड, छत्रपती संभाजीनगर और सातारा जैसे जिलों में बड़े औद्योगिक प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे। सरकार का मानना है कि इस निवेश से न सिर्फ Maharashtra Industrial Growth को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोज़गार के दरवाज़े भी खुलेंगे।
गडचिरोली और संभाजीनगर में हाईटेक प्रोजेक्ट्स
गडचिरोली में सुमेध टूल्स प्रा. लि. और हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संयुक्त प्रोजेक्ट में ₹5,135 करोड़ का निवेश होगा, जिससे लगभग 5,500 रोजगार उपलब्ध होंगे। इसी तरह छत्रपती संभाजीनगर में NPSPL Advanced Material (Atha Group) कंपनी ₹5,440 करोड़ का निवेश करके लिथियम बैटरी मटेरियल और कार्बन कॉम्प्लेक्स बनाएगी। इस प्रोजेक्ट से 5,000 युवाओं को नौकरी मिलेगी।
वर्धा और रायगड के लिए सबसे बड़े निवेश
वर्धा में Rashmi Metallurgical Industry Pvt. Ltd. की ओर से ₹25,000 करोड़ का एकीकृत स्टील प्रोजेक्ट लगाया जाएगा। अकेले इस प्रोजेक्ट से ही लगभग 12,000 रोजगार सृजित होंगे। रायगड जिले में Jindal Stainless Limited ₹41,580 करोड़ की लागत से स्टेनलेस स्टील प्रोजेक्ट स्थापित करेगा, जिससे 15,500 रोजगार पैदा होंगे। यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश है, जो महाराष्ट्र की औद्योगिक तस्वीर बदल सकता है।
चंद्रपुर, सातारा और नागपुर में भी बड़े मौके
चंद्रपुर जिले में Icon Steel India Pvt. Ltd. ₹850 करोड़ की लागत से स्पंज आयरन प्रोजेक्ट शुरू करेगी, जिससे 1,500 रोजगार मिलेंगे। सातारा के वाई इलाके में Filtrum Autocomp Pvt. Ltd. ₹100 करोड़ का निवेश करके ऑटोमोटिव स्टील पार्ट्स का प्रोजेक्ट लगाएगी, जिससे 1,200 रोजगार पैदा होंगे। नागपुर में Jaideep Steelwork India Pvt. Ltd. ₹1,375 करोड़ का ISP प्रोजेक्ट शुरू करेगी, जिससे 600 रोजगार मिलेंगे। इसके अलावा, चंद्रपुर के मूल में GR Krishna Ferro Alloy Pvt. Ltd. ₹1,482 करोड़ की स्पंज यूनिट शुरू करेगी, जिसमें 500 लोगों को नौकरी मिलेगी।
Investment in Maharashtra: राज्य के विकास की नई राह
इन प्रोजेक्ट्स से यह साफ है कि महाराष्ट्र सरकार का फोकस सिर्फ मुंबई-पुणे तक सीमित नहीं है, बल्कि विदर्भ, मराठवाड़ा और कोकण जैसे इलाकों में भी बड़े उद्योग लाकर संतुलित विकास (Balanced Development) पर ध्यान दिया जा रहा है। सरकार का मानना है कि यह कदम आने वाले समय में राज्य को औद्योगिक निवेश (Industrial Investment) के लिए सबसे भरोसेमंद गंतव्य बनाएगा और युवाओं को घर के पास ही नौकरी के अवसर मिलेंगे।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
You're Not Weird—You're Emotionally Intelligent
If you’ve ever caught yourself asking your dog, “Who’s a good boy?” or updating your cat on how stressful your...