नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-II/टेक के 258 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती प्रक्रिया आज, 25 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार 16 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इंटेलिजेंस ब्यूरो यानि IB में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर
भारत की सबसे पुरानी और विश्वसनीय खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में नौकरी करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए अब अवसर खुल गए हैं। हाल ही में IB ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-II/टेक पदों पर भर्ती निकाली है। आइए जानते हैं IB में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को कौन-कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए, चयन प्रक्रिया कैसी होती है और कैरियर की संभावनाएं क्या हैं!
पात्रता (Eligibility Criteria)
शैक्षिक योग्यता: B.E./B.Tech (CS/IT/EC/EEE/IT)
M.Sc (CS/IT/Physics/Related) या MCA
संबंधित विषय में GATE 2023, 2024 या 2025 स्कोर आवश्यक।
आयु सीमा: 18 से 27 वर्ष (16 नवंबर 2025 तक)
आरक्षित श्रेणियों (SC/ST/OBC/EWS) के लिए सरकार के नियमों अनुसार छूट।
अन्य योग्यताएं- भारतीय नागरिक होना अनिवार्य।कंप्यूटर एवं तकनीकी ज्ञान रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता।
शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम होना।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
IB में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को कठिन और बहु-चरणीय प्रक्रिया से गुजरना होता है।
GATE स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग: तकनीकी और इंजीनियरिंग पदों के लिए यह आधारभूत मापदंड है।
कौशल परीक्षा (Skill Test): शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दिल्ली में आयोजित परीक्षा में उपस्थित होना आवश्यक। इसमें कंप्यूटर, लॉजिकल रीजनिंग और तकनीकी ज्ञान का मूल्यांकन किया जाता है।
साक्षात्कार (Interview): उम्मीदवारों की मानसिक क्षमता, समस्या समाधान कौशल और सुरक्षा जागरूकता जांची जाती है।
दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट: सभी प्रमाणपत्रों और योग्यता के दस्तावेज़ों का सत्यापन।मेडिकल परीक्षण में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को जाँचा जाता है।
अंतिम चयन: मेरिट सूची GATE स्कोर, कौशल परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर तैयार होती है।
वेतनमान और भत्ता ( Salary & Benefits)
लेवल-7 के तहत ₹44,900 – ₹1,42,400
आवास भत्ता, यात्रा भत्ता, स्वास्थ्य सुविधाएं और पेंशन योजना उपलब्ध।
राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान के अतिरिक्त पदोन्नति और प्रशिक्षण के अवसर।
IB में कैरियर की संभावनाएं (Career Prospects)
IB में नौकरी करने वाले अधिकारी न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान देते हैं, बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी बहुमुखी विकास करते हैं।
तकनीकी विशेषज्ञ: साइबर खुफिया, नेटवर्क सुरक्षा और तकनीकी विश्लेषण।
फील्ड ऑफिसर: आतंकवाद, उग्रवाद और जासूसी गतिविधियों की निगरानी।
विशेषज्ञ सलाहकार: नीति निर्माण और सुरक्षा रणनीति में सहायता।
कैरियर विकास: ACIO से उप-निदेशक, निदेशक स्तर तक पदोन्नति।
IB में काम करना चुनौतीपूर्ण तो है, लेकिन यह देश की सुरक्षा और खुफिया क्षेत्र में शीर्ष विशेषज्ञ बनने का अवसर भी प्रदान करता है।
इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau-IB) क्या है
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) भारत का सबसे पुराना गृह मंत्रालय अधीनस्थ खुफिया एजेंसी है, जिसकी स्थापना 1887में हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य देश की राष्ट्रीय सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा, और खुफिया जानकारी एकत्र करना है। इसे भारत सरकार के गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) के अंतर्गत कार्यरत माना जाता है। इसके मुख्य कार्य इस प्रकार हैं।
आंतरिक खुफिया (Internal Intelligence): आतंकवाद, उग्रवाद और समाज में अस्थिरता फैलाने वाले तत्वों पर निगरानी। देश के भीतर राजनीतिक और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े खतरे पहचानना।
विदेशी खुफिया (Counter-Intelligence & Foreign Intelligence): विदेशी एजेंसियों और आतंकवादी समूहों की गतिविधियों पर नजर रखना। भारत की सुरक्षा के लिए विदेशी खुफिया सूचनाओं का विश्लेषण करना।
सुरक्षा सलाह और नीति सुझाव: सरकार और सुरक्षा विभागों को खुफिया रिपोर्ट और सुरक्षा संबंधित सलाह देना। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर सुरक्षा उपाय सुझाना।
विशेष अभियान और सुरक्षा जांच: उच्च-स्तरीय अधिकारियों, राजनेताओं और संवेदनशील संस्थानों की सुरक्षा जांच करना। महत्वपूर्ण अपराध और आतंकवादी गतिविधियों के बारे में रिपोर्ट तैयार करना।
मुख्यालय और संगठन
मुख्यालय: नई दिल्ली
प्रमुख अधिकारी: केंद्रीय डायरेक्टर (Director of Intelligence Bureau) संगठन संरचना में कई विभाग होते हैं, जैसे, आतंकवाद और उग्रवाद, राजनीतिक खुफिया, साइबर खुफिया, आर्थिक खुफिया
भर्ती और अवसर
IB में भर्ती के लिए आम तौर पर ACIO (Assistant Central Intelligence Officer) Grade-II/Tech, UB/Exeutive Staff, और सुपरवाइजर जैसे पदों पर भर्ती होती है। इसके लिए स्नातक/स्नातकोत्तर की डिग्री और कभी-कभी GATE/SSC परीक्षा जैसी योग्यताएं आवश्यक होती हैं।
देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में अहम योगदान
IB का काम देश की आंतरिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। यह एजेंसी सीधे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी सूचनाओं को इकट्ठा करती है और सरकार को रणनीतिक निर्णय लेने में मदद करती है। इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने वाले उम्मीदवार न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान देते हैं, बल्कि तकनीकी, विश्लेषणात्मक और नेतृत्व कौशल में भी वृद्धि करते हैं। यह करियर उन उम्मीदवारों के लिए आदर्श है, जो देश के लिए समर्पित होकर चुनौतीपूर्ण और सम्मानजनक नौकरी करना चाहते हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

