app-store-logo
play-store-logo
August 18, 2025

Solar Power Plant on Railway Track: अब रेलवे पटरी से बनेगी बिजली, भारतीय रेल का अनोखा प्रयोग

The CSR Journal Magazine

बनारस रेल इंजन कारखाने में ट्रैक के बीच लगे सोलर पैनल, मुफ्त बिजली से दौड़ेंगी ट्रेनें

Indian Railways News: भारत में रेलवे सिर्फ ट्रेनें दौड़ाने तक सीमित नहीं रह गया है। अब उसी पटरी से बिजली भी पैदा होगी। भारतीय रेल (Indian Railways) ने ऐसा अनोखा प्रयोग शुरू किया है जो भविष्य में ट्रेनों को मुफ्त की बिजली से दौड़ाने का रास्ता खोलेगा। वाराणसी स्थित बनारस रेल इंजन कारखाना (Banaras Locomotive Works – BLW) ने 70 मीटर लंबे रेल ट्रैक पर 28 सोलर पैनल लगाए हैं। इन पैनलों से रोजाना बिजली बन रही है, जो इंजनों को चलाने और स्टेशन की अन्य जरूरतों में इस्तेमाल होगी। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक इन सोलर पैनलों से 15 किलोवाट तक बिजली पैदा हो सकती है।

Solar Power Plant on Railway Track: हटाने-लगाने में आसान तकनीक

रेल पटरी पर समय-समय पर मरम्मत का काम होता है। इसे देखते हुए रेलवे ने ऐसे Removable Solar Panels लगाए हैं जिन्हें कुछ घंटों में हटाया और दोबारा लगाया जा सकता है। इन्हें रबर पैड और एडहेसिव से फिक्स किया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर आसानी से निकाला जा सके। अभी भारतीय रेल हर साल बिजली पर हजारों करोड़ रुपये खर्च करती है। देश में तेजी से हो रहे विद्युतीकरण के बीच यह खर्च और बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अगर पटरियों से ही बिजली बनने लगे तो रेलवे अपनी Electricity Cost को काफी हद तक बचा पाएगा। इससे ट्रेनों के इंजन तो चलेंगे ही, साथ ही स्टेशन की लाइटिंग और सिग्नल सिस्टम भी इसी से संचालित हो सकेगा। भविष्य में ज्यादा बिजली पैदा होने पर इसे ग्रिड में बेचकर रेलवे कमाई भी कर सकेगा।

रेलवे को होगा बड़ा फायदा, दुनिया में भी हो रहा प्रयोग

ऐसा प्रयोग सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि स्विट्जरलैंड के एक गांव Buttes में भी शुरू किया गया है। वहां 100 मीटर ट्रैक पर 48 सोलर पैनल लगाए गए हैं। यह प्रोजेक्ट करीब 585,000 स्विस फ्रैंक में शुरू हुआ और टेक्नोलॉजी एक कंपनी Sun-Ways ने विकसित की है। रेलवे का यह प्रयोग ऊर्जा बचत के साथ Green Energy और Renewable Energy की दिशा में बड़ा कदम है। अगर यह मॉडल सफल होता है तो आने वाले समय में पूरे देश में रेलवे ट्रैक्स बिजलीघर बन सकते हैं और रेल को बाहरी बिजली खरीदने पर खर्च नहीं करना पड़ेगा। यह इनोवेशन साबित करता है कि भारतीय रेल न सिर्फ सफर आसान बना रही है बल्कि देश को आत्मनिर्भर बनाने में भी अहम भूमिका निभा रही है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos