Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 6, 2025

RAC टिकट वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे का तोहफा

भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक नया नियम लागू कर दिया है। इसके तहत RAC टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों की सबसे बड़ी परेशानी दूर हो जाएगी। अब ट्रेनों में RAC सीट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को Full Bedroll की सुविधा दी जाएगी।

Indian Railway ने दी यात्रियों को सौगात

ट्रेनों के एसी कोच में आरएसी टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। रेलवे ने रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (RAC) टिकट के नियमों में बदलाव कर नया नियम लागू कर दिया है। रेलवे के नए नियम के अनुसार अब ट्रेनों में आरएसी टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को एसी कोच में Full Bedroll उपलब्ध करवाएगी। नए नियम से पहले तक आरएसी टिकट वाले यात्रियों को Side Lower Berth  की आधी सीट पर यात्रा करनी पड़ती थी। किसी दूसरे व्यक्ति के साथ में सीट शेयर करनी होती थी। साथ ही एसी में RAC टिकट लेकर यात्रा करने वाले दो यात्री को मिला कर एक ही बेडरोल दिया जाता था।लेकिन अब यात्रियों को पूरी एक सीट, पूरे बेडरोल सेट के साथ मिलेगी। रेलवे के इस फैसले के बाद उन सभी यात्रियों को मदद मिलेगी, जो कि टिकट के लिए पैसा तो पूरा देते थे, मगर उनको आधी सीट ही मिलती थी। रेलवे के नए नियम के मुताबिक आरएसी यात्रियों को पैकेट बंद बेडरोल मुहैया कराएगा, जिसमें यात्रियों को दो बेडशीट, एक कंबल, एक तकिया और तौलिया शामिल होगा।

टिकट का पूरा पैसा लेकिन सुविधा आधी

RAC में अब तक यात्रियों को पूरा पैसा देने के बावजूद आधी Seat ही मिलती है। जबकि उसी कीमत के कन्फर्म टिकट वाले यात्री को पूरी सीट के साथ एक अलग Bedroll की सुविधा मिलती थी। RAC वाले यात्रियों को इससे वंचित रखा गया था और एक सीट पर 2 यात्री सफर करने को मजबूर होते हैं और उन्हे 1 ही Bedroll में काम चलाना होताहै।
 
spot_img

Latest News

Popular Videos