app-store-logo
play-store-logo
December 6, 2025

हवाई सफर में संकट, रेलमार्ग बना सहारा- चलाई अतिरिक्त ट्रेनें, बना ट्रैवल लाइफलाइन !

The CSR Journal Magazine

 

इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन से बढ़ी अफरा-तफरी के बीच भारतीय रेलवे ने बढ़ाई ट्रेनें! रेलवे ज़ोन लगातार मॉनिटरिंग में, ज़रूरत पड़ने पर और ट्रेनें चलाने की तैयारी! कोच पुराने नहीं, नई सुविधाओं वाले ! टिकट बुकिंग में तेज़ी मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता और बेंगलुरु रूट पर सर्वाधिक दबाव !

इंडिगो संकट के बीच रेलवे का बड़ा कदम, बढ़ाई ट्रेनें-कोच, हज़ारों यात्रियों को राहत

6 दिसंबर 2025- इंडिगो एयरलाइंस की लगातार हो रही फ्लाइट कैंसिलेशन और शेड्यूल में अव्यवस्था के कारण हज़ारों यात्री फंस गए हैं। एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है, वहीं टिकट दरें भी अचानक कई गुना बढ़ गई हैं। इस स्थिति को देखते हुए भारतीय रेलवे सामने आया है और आपात राहत के तौर पर विशेष ट्रेनें चलाने के साथ-साथ कई लोकप्रिय मार्गों पर अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है।

IndiGo Crisis– क्या हुआ?

पिछले कुछ दिनों से इंडिगो की सैकड़ों उड़ानों के रद्द होने या घंटों विलंब होने के कारण यात्री परेशान हैं। कर्मचारियों की अनुपस्थिति, क्रू शेड्यूलिंग समस्या और तकनीकी ऑपरेशनल दिक्कतों के कारण कंपनी की सेवाएं बाधित हैं। एयरपोर्ट्स पर यात्रियों ने लंबी लाइनों, रिफंड देरी, कम्युनिकेशन की कमी और भारी किराये के कारण नाराज़गी जताई है। कई स्थानों पर यात्रियों ने विरोध प्रदर्शन भी किया।

रेलवे की राहत योजना- स्पेशल ट्रेनें + अतिरिक्त कोच

स्थिति की गंभीरता को समझते हुए रेलवे बोर्ड ने निर्देश जारी किए हैं कि आवश्यकता वाले मार्गों पर विशेष ट्रेनें चलाई जाएं, साथ ही नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएं ताकि यात्रियों का दबाव कम हो।

इन प्रमुख ट्रेनों में जोड़े गए अतिरिक्त कोच:

मार्ग
ट्रेन/सेवा
परिवर्तन
मुंबई–नई दिल्ली
राजधनी एक्सप्रेस, अगस्त क्रांति एक्सप्रेस
2 AC कोच, 1 अतिरिक्त 3AC कोच
बेंगलुरु–दिल्ली
कर्नाटक एक्सप्रेस, सम्पूर्ण क्रांति
1 AC-3 Tier + 2 Sleeper
कोलकाता–दिल्ली
पूर्वा एक्सप्रेस, राजधानी
1 First AC, 1 AC-3 Tier
हैदराबाद–दिल्ली
तेलंगाना एक्सप्रेस
3 Sleeper कोच
अहमदाबाद–दिल्ली
गुजरात मेल, राजधानी
1 AC Chair Car, 1 Sleeper

नई घोषित ट्रेनें

रूट
ट्रेन प्रकार
आवृत्ति
मुंबई–दिल्ली
सुपरफास्ट स्पेशल
प्रतिदिन
हैदराबाद–बेंगलुरु
स्पेशल एक्सप्रेस
सप्ताह में 4 दिन
अहमदाबाद–दिल्ली
क्लोन स्पेशल/नई सेवा
मांग के अनुसार
रेलवे ने यह भी कहा है कि जरूरत के मुताबिक और ट्रेनें चलाई जा सकती हैं।

यात्रियों के लिए राहत

रेलवे की इस तेज प्रतिक्रिया से अचानक यात्रा बाधित होने वाले यात्रियों को राहत मिल रही है। ट्रेन किराये फ्लाइट की तुलना में बहुत कम होने से भीड़ रेलवे टिकट काउंटर और IRCTC पोर्टल पर बढ़ गई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वे हालात पर नजर बनाए हुए हैं और यात्रियों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

DGCA व सरकार की निगाहें इंडिगो पर

हवाई यातायात नियामक DGCA ने इंडिगो से रिपोर्ट मांगी है और कहा है कि, “स्थिति जल्द सामान्य करने के लिए कंपनी को सख्त कदम उठाने होंगे।” सरकार ने भी संकेत दिया है कि यदि क्राइसिस लंबा चलता है तो एयरलाइंस पर दंडात्मक कार्रवाई हो सकती है।

एक संकट से लड़खड़ाई पूरे देश की व्यवस्था

इंडिगो संकट ने यह साफ कर दिया है कि भारत जैसे बड़े और तेजी से यात्रियों की संख्या बढ़ने वाले देश में एक बड़ी एयरलाइन के लड़खड़ाने का असर राष्ट्रीय यात्रा व्यवस्था पर पड़ सकता है। ऐसे समय में भारतीय रेलवे ने देशव्यापी कनेक्टिविटी के सबसे भरोसेमंद विकल्प के रूप में एक बार फिर अहम भूमिका निभाई है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos