हाई स्कूल छात्र अर्जुन कुलकर्णी पढ़ाएंगे MIT में AI
दुनिया के सबसे प्रसिद्ध तकनीकी संस्थानों में से एक मासाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में एक अनोखा और प्रेरक मामला सामने आया है। भारतीय मूल के हाई-स्कूल छात्र अर्जुन कुलकर्णी को MIT में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का फॉर-क्रेडिट कोर्स पढ़ाने के लिए चुना गया है। यह उपलब्धि इसलिए खास है क्योंकि अर्जुन अभी कॉलेज में भी नहीं पढ़ते, बल्कि हाई-स्कूल के छात्र हैं। MIT में आमतौर पर ऐसे कोर्स अनुभवी प्रोफेसर पढ़ाते हैं, लेकिन अर्जुन की प्रतिभा और ज्ञान को देखते हुए संस्थान ने उन्हें यह विशेष जिम्मेदारी सौंपी है।
कब और कैसे होगा कोर्स?
यह AI कोर्स MIT के जनवरी टर्म, जिसे Independent Activities Period (IAP) कहा जाता है, के दौरान आयोजित होगा। यह चार क्रेडिट का कोर्स होगा, यानी इसे करने वाले छात्रों को कॉलेज की पढ़ाई में पूरे अंक (क्रेडिट) मिलेंगे। इस कोर्स में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट दोनों स्तर के छात्र शामिल हो सकेंगे।
कौन हैं अर्जुन कुलकर्णी?
अर्जुन कुलकर्णी इस समय कनाडा के ओंटारियो स्थित Appleby College में हाई-स्कूल के जूनियर छात्र हैं। कम उम्र में ही उन्होंने AI, डेटा साइंस और कंप्यूटर तकनीक में गहरी समझ विकसित कर ली है। अर्जुन ने MIT में प्रसिद्ध प्रोफेसर मैनोलिस केलिस के साथ शोध कार्य किया है। उन्होंने ऐसे तकनीकी टूल्स पर काम किया है, जो डेटा को आसान और समझने योग्य बनाते हैं।
AI और शोध में मजबूत पकड़
अर्जुन का काम केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं है। उन्होंने-
• AI आधारित डेटा एनालिसिस टूल्स बनाए,
• छात्रों के लिए सीखने को आसान बनाने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम किया,
• AI इंटर्नशिप प्रोग्राम में अन्य छात्रों को मार्गदर्शन दिया।
उनका मानना है कि AI का इस्तेमाल शिक्षा और समाज को बेहतर बनाने के लिए होना चाहिए।
क्यों है यह उपलब्धि खास?
शिक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह मामला दिखाता है कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। एक हाई-स्कूल छात्र का MIT जैसे संस्थान में पढ़ाना यह साबित करता है कि आज की शिक्षा प्रणाली में अब डिग्री से ज़्यादा ज्ञान और कौशल को महत्व दिया जा रहा है। यह उपलब्धि भारतीय मूल के छात्रों के लिए भी गर्व की बात है और दुनिया भर के युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।
फैक्ट बॉक्स
• नाम: अर्जुन कुलकर्णी,
• उम्र: हाई-स्कूल छात्र,
• पढ़ाई: Appleby College, कनाडा,
• संस्थान: MIT (अमेरिका),
• कोर्स: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI),
• कोर्स प्रकार: फॉर-क्रेडिट,
• अवधि: जनवरी टर्म!
अर्जुन कुलकर्णी की सक्सेस स्टोरी सभी बच्चों और अभिभावकों के लिए प्रेरणा की तरह है जो साबित करती है कि प्रतिभा और अवसर उम्र के मोहताज नहीं होते! काबिलियत को सही पहचान ज़रूर मिलती है। मेहनत और लगन हो, तो नामुमकिन कुछ भी नहीं !
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!