कनाडा में एक भारतीय कपल के साथ अभद्रता की गई है। घटना पीटरबरो शहर की है। यहां कनाडाई युवकों ने भारतीय कपल के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार किया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आयरलैंड के बाद अब कनाडा में भारतीयों के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार
कनाडा में भारतीय मूल के एक जोड़े के साथ कनाडाई लोगों का दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। यहां के पीटरबरो शहर में एक भारतीय कपल को नस्लीय हमले का शिकार होना पड़ा है। घटना बीते महीने 29 जुलाई 2025 की है। लैंसडाउन प्लेस मॉल की पार्किंग में कुछ युवकों ने भारतीय कपल को अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी भी दी। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।
First-world manners on full display. 🚗
Suspects:- WYATT CLARKE (back), RYERSON FULLER (driver), ROBERT KIRKPATRICK (passenger) — all shining examples.
An Indian man & his wife were openly harassed in Canada. We want swift, real action against this trashy behaviour.… pic.twitter.com/BtzQFjKwsN
— Tushar Goyal (@Tusharuplifts) August 8, 2025
भारतीय शख्स ने बताई आपबीती
कपल पर नस्लीय हमले तब किए गए थे जब भारतीय शख्स ने अपने वाहन को हुए नुकसान को लेकर युवकों से सवाल किया था। वीडियो फुटेज में एक पिकअप ट्रक में सवार तीन युवक जोड़े की गाड़ी का रास्ता रोकते हुए, नस्लीय गालियां देते और अश्लील इशारे करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्हें गालियां देते हुए सुना जा सकता है। वे भारतीय व्यक्ति को “बड़ी नाक वाला” और “तुम कमबख्त अप्रवासी” कह रहे हैं। उनमें से एक ने तो हिंसा की धमकी भी दी, और कहा, “क्या तुम चाहते हो कि मैं कार से उतरकर तुम्हें मार डालूं?” एक व्यक्ति गाड़ी से उतरकर गालियां देने लगा और आक्रामक तरीके से दंपति की कार को धक्का दिया। वह व्यक्ति उनकी गाड़ी का नंबर रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रहा था और किसी को पुलिस को बुलाने का निर्देश देते हुए सुना गया।
घटना के बाद भारतीय शख्स ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा करते हुए कहा कि वह और उसकी साथी अभी भी सदमे में हैं। तीनों युवक एक बड़े वाहन में सवार थे। उनमें से एक युवक बाहर आया और कार के साइड मिरर पर कूदने लगा।
एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम कवर्था लेक्स है। लेक्स पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है और अब उसे 16 सितंबर को अदालत में पेश होना है। पुलिस ने मामले में अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली है।
पीटरबरो के पुलिस प्रमुख ने दिया सुरक्षा का आश्वासन
पीटरबरो के पुलिस प्रमुख स्टुअर्ट बेट्स ने कहा, “जिस किसी ने भी इस मामले का वीडियो देखा है, वह समझ जाएगा कि इस तरह का व्यवहार हमारे समुदाय में, या किसी भी समुदाय में स्वीकार्य नहीं है। मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने इस घटना के संबंध में जानकारी दी। हम यहां रहने, काम करने या आने वाले सभी लोगों को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” आरोपी को 16 सितंबर को अदालत में पेश होना है। कनाडा के कानून के तहत इस मामले में कोई हेट क्राइम का आरोप नहीं लगाया गया, हालांकि, पुलिस ने पुष्टि की कि ये मामले को लेकर अदालत में विचार किया जाएगा।
उन्होंने उन लोगों की सराहना की जिन्होंने पुलिस को जानकारी दी और लोकल लोगों से हेट बिहेवियर से जुड़े मामलों की रिपोर्ट करने का आग्रह किया। बेट्स ने जोर देकर कहा कि ऐसी रिपोर्टिंग जांच और संभावित आरोप तय करने में अहम होती है।
नस्लीय हमलों पर कनाडा में बढ़ती चिंता
यह घटना कनाडा में रहने वाले भारतीय समुदाय के बीच सुरक्षा और नस्लीय भेदभाव को लेकर चिंताएं बढ़ा सकती है। पिछले कुछ वर्षों में कनाडा में प्रवासी और अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हेट बिहेवियर की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है, हालांकि सरकार और कानून प्रवर्तन एजेंसियां लगातार इसे रोकने के प्रयास कर रही हैं।
आयरलैंड से ऑस्ट्रेलिया और कनाडा तक, विदेशों में बढ़े भारतीयों पर हमले
कनाडा में हुई घटना ने पिछले दिनों भारतीयों के साथ कई देशों में हुई नस्लीय हिंसा की कड़ी को आगे बढ़ाया है। कनाडा, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया की घटनाओं ने एक बार फिर बता दिया है कि विदेशों में भारतीयों के खिलाफ नफरत की लहर थमने का नाम नहीं ले रही। क्या भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय मिलकर इस हिंसा को रोक पाएंगे या भारतीयों को विदेशी धरती पर यूं ही खौफ में जीना होगा? यह सवाल न सिर्फ सरकार, बल्कि हर भारतीय के लिए चिंता का विषय है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!