Operation Shivshakti: भारतीय सेना ने पुंछ में ऑपरेशन शिवशक्ति ऑपरेशन चलाकर दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया है। आतंकवादी नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों के द्वारा आसपास के इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोई और आतंकी छुपा हुआ हो तो उसकी धरपकड़ की जा सके। सुरक्षाबलों को पुंछ जिले के देगवार सेक्टर में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी जिसके बाद घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को घेर लिया गया। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाब में भारतीय सेना ने भी गोलीबारी की।
ऑपरेशन शिवशक्ति ने ढेर किए दो आतंकी
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने पुंछ में LOC के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। सेना ने इसे ‘ऑपरेशन शिवशक्ति’ का नाम दिया है। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों के द्वारा आसपास के इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोई और आतंकी छुपा हुआ हो तो उसकी धरपकड़ की जा सके। सुरक्षाबलों को पुंछ जिले के देगवार सेक्टर में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी जिसके बाद घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को घेर लिया गया। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद सेना की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए।
खुफिया इनपुट से मिला सुराग
सुरक्षाबलों को एक हफ्ते पहले दाचीगाम जंगल में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस की और से त्वरित कार्रवाई की गई। इलाके में अभियान चलाया गया। इस बीच दो संदिग्धों की चलहकदमी देखी गई। दरअसल दोनों आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षा बलों ने उन्हें काबू में करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने भागने का प्रयास किया। बुधवार सुबह पूंछ के दिगवार इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई और गोलीबारी में दोनों मारे गए। उनके पास से तीन हथियार बरामद किए गए। त्वरित कार्रवाई और सटीक गोलाबारी ने उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया।
संदिग्ध गतिविधि में पकड़े गए आतंकी
कश्मीर के नगरोटा स्थित White Knight Corps ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, “पुंछ सेक्टर के सामान्य क्षेत्र में की गई घेराबंदी के पास हमारे सैनिकों ने दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियां देखीं। दोनों ओर से गोलीबारी हुई। ऑपरेशन जारी है।” इसके कुछ घंटों बाद जारी एक बयान में व्हाइट नाइट कोर ने कहा कि नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया गया।
#WhiteKnightCorps#OPERATION SHIVSHAKTI
In a successful anti-infiltration operation, alert troops of the #IndianArmy eliminated two terrorists attempting to infiltrate across the Line of Control. Swift action and accurate firepower thwarted the nefarious designs. Three weapons…
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) July 30, 2025
आतंकियों के लिए आसान रास्ता है पुंछ
सुरक्षाबलों के मुताबिक पुंछ जिले का देगवार सेक्टर घने जंगलों से घिरा और दुर्गम है, इसी कारण आतंकियों घुसपैठ के लिए इस इलाके का इस्तेमाल करते हैं। वैसे तो यहां पर सेना की तैनाती रहती है, मगर कई बार जंगलों का सहारा लेकर आतंकी बच निकलते हैं। इससे पहले भारतीय सेना ने सोमवार को ही जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के लिडवास क्षेत्र में तीन आतंकियों को मार गिराया था। यह तीनों आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे। सेना ने इस अभियान को ‘ऑपरेशन महादेव’ का नाम दिया था। मारे गए तीनों आतंकियों में पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सुलेमान उर्फ हाशिम मूसा भी शामिल था। अन्य दो मारे गए आतंकियों के नाम हमज़ा अफगानी और जिब्रान थे। इन आतंकियों के पास से कई हथियार भी बरामद किए गए थे।
ऑपरेशन महादेव की भेंट चढ़ा पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा
हाशिम मूसा पाकिस्तानी सेना के साथ ट्रेनिंग ले चुका था। लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के साथ जुड़कर वो आतंकवादी वारदातों को अंजाम देता था। ऑपरेशन महादेव में मारे गए ये तीनों आतंकी TRF से लिंक्ड बताए जा रहे हैं। TRF लश्कर का ही एक संगठन है और इसी ग्रुप ने पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी भी ली थी। हालांकि बाद में भारत के तेवरों को देखते हुए TRF ने अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश की थी और कहा था कि उसका सोशल मीडिया एकाउंट हैक करके किसी ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लेने वाला पोस्ट कर दिया था।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections.
Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast,
crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/
Google Play Store –
https://play.google.com/store/