Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 10, 2025

India vs Pakistan Military Power Comparison 2025: जमीन, समंदर और आसमान में किसका पलड़ा भारी?

India vs Pakistan Military Power Comparison 2025: जानिए सेना, एयरफोर्स, नेवी, मिसाइल और परमाणु ताकत में कौन कितना मजबूत है

India vs Pakistan Military Power Comparison 2025: 7 मई की सुबह भारत ने एक बड़ा सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। इन ठिकानों का इस्तेमाल लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठन लंबे समय से कर रहे थे। ऑपरेशन का मकसद इन संगठनों की बुनियादी ढांचे को नष्ट करना था। जो भारत ने किया उससे तिलमिलाए पकिस्तान ने भारत पर हमला करके मासूमों को टारगेट किया, इसका जवाब भारत ने भी करारा जवाब दिया। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद से ही भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई की तैयारी चल रही थी। 29 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक में भारतीय सेना को जवाबी कार्रवाई की पूरी छूट दी थी। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान मौजूद थे।

India vs Pakistan Military Power Comparison 2025: पाकिस्तान की प्रतिक्रिया और बढ़ता तनाव

भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने शिमला समझौते को स्थगित कर दिया, अपने तटीय इलाकों में मिसाइल परीक्षण किए और भारत के साथ व्यापार एवं वीजा सेवाएं बंद कर दीं। भारत ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित किया, अटारी बॉर्डर पोस्ट को बंद किया और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए। दोनों देशों ने अपने-अपने दूतावासों से राजनयिकों की संख्या भी घटा दी है।

Military Power of India and Pakistan 2025: भारत बनाम पाकिस्तान की ताकत का विश्लेषण

इस बढ़ते तनाव के बीच जानिए कि भारत और पाकिस्तान की सैन्य ताकत किस स्तर पर है और तीनों सेनाओं – थल, वायु और नौसेना – में कौन किससे आगे है।

सेना, बजट और सैनिक बल: भारत का भारी पलड़ा

India Global Firepower Index 2025 में चौथे स्थान पर है जबकि Pakistan बारहवें स्थान पर है। भारत के पास 14.6 लाख एक्टिव सैनिक हैं और 11.5 लाख रिजर्व में। पाकिस्तान के पास 6.54 लाख एक्टिव सैनिक हैं और 5 लाख अर्धसैनिक बल के जवान हैं। भारत का रक्षा बजट लगभग $79 बिलियन (₹6.81 ट्रिलियन) है, जो पिछले साल से 9.5% ज्यादा है। पाकिस्तान का रक्षा बजट $7.6 बिलियन (₹2.28 ट्रिलियन) है, जो भारत से काफी कम है। Defence budget of India vs Pakistan 2025, Military Personnel Comparison of India and Pakistan

ज़मीन पर कौन मजबूत: टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां

भारत के पास 4,200+ टैंक हैं, जिनमें T-90 भीष्म और अर्जुन शामिल हैं। पाकिस्तान के पास 2,627 टैंक हैं। भारत की 1,48,594 बख्तरबंद गाड़ियां पाकिस्तान की तुलना में तीन गुना ज्यादा हैं। India vs Pakistan Tanks 2025, Armoured Vehicle Strength of India

वायुसेना की ताकत: फाइटर जेट्स और हेलीकॉप्टर

भारत के पास कुल 2,229 सैन्य विमान हैं, जिनमें 513 फाइटर जेट्स शामिल हैं (जैसे Rafale, Su-30MKI, Tejas)। पाकिस्तान के पास 1,399 विमान हैं, जिनमें 328 फाइटर जेट्स शामिल हैं। भारत के पास 899 हेलीकॉप्टर और 6 एयर टैंकर हैं, जबकि पाकिस्तान के पास 373 हेलीकॉप्टर और 4 एयर टैंकर हैं। हालांकि पाकिस्तान के पास ट्रेनर एयरक्राफ्ट ज्यादा हैं – 565, भारत के 351 के मुकाबले। India vs Pakistan Air Force 2025, Rafale vs JF-17

समंदर में कौन दमदार: नेवी की तुलना

भारत की नौसेना के पास 293 युद्धपोत हैं, जिनमें 2 एयरक्राफ्ट कैरियर (INS Vikramaditya और INS Vikrant), 13 डिस्ट्रॉयर, और 18 सबमरीन शामिल हैं।पाकिस्तान के पास कुल 121 जहाज हैं, जिनमें कोई एयरक्राफ्ट कैरियर या डिस्ट्रॉयर नहीं है। पाकिस्तान की नेवी में केवल 8 सबमरीन हैं। भारत की नौसेना एक ब्लू वॉटर नेवी मानी जाती है जबकि पाकिस्तान की नौसेना अभी भी ग्रीन वॉटर नेवी के स्तर पर है। India vs Pakistan navy strength, INS Vikrant vs Pakistan Submarine

परमाणु शक्ति और मिसाइल रेंज: Agni बनाम Shaheen

भारत के पास Agni-V मिसाइल है जिसकी रेंज 5,200 किलोमीटर से ज्यादा है, और वह Agni-VI पर भी काम कर रहा है। पाकिस्तान के पास Shaheen-III मिसाइल है जिसकी रेंज 2,750 किलोमीटर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह इसे 3,000 किलोमीटर से ज्यादा करने की कोशिश कर रहा है। भारत की मिसाइल क्षमता उसे चीन और पाकिस्तान दोनों पर नजर रखने की ताकत देती है। Agni vs Shaheen Missile Range 2025, India Pakistan Nuclear Power

जनसंख्या और रिजर्व ताकत: भारत का डेमोग्राफिक फायदा

भारत में हर साल लगभग 2.4 करोड़ युवा सैन्य उम्र में पहुंचते हैं, जबकि पाकिस्तान में यह संख्या 48 लाख है। भारत की अर्धसैनिक ताकत 2.5 मिलियन है, जो सीमा और आंतरिक सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती है। India vs Pakistan Military Recruitment Potential

हथियार आपूर्ति और विदेशी सहयोगी

भारत रूस, फ्रांस, इजरायल और अमेरिका से हथियार आयात करता है और अब स्थानीय निर्माण पर भी जोर दे रहा है। पाकिस्तान की मुख्य आपूर्तिकर्ता चीन है, इसके अलावा तुर्की, फ्रांस और रूस से भी उसे सपोर्ट मिलता है। अमेरिका ने पाकिस्तान को Major Non-NATO Ally (MNNA) का दर्जा दिया हुआ है। India vs Pakistan Arms Imports

अंतरराष्ट्रीय दबाव और कूटनीतिक स्थिति

अंतरराष्ट्रीय समुदाय, विशेषकर संयुक्त राष्ट्र और पश्चिमी देशों ने दोनों देशों से संयम बरतने और संवाद शुरू करने की अपील की है। भारत ने स्पष्ट किया है कि कोई भी अगली उकसावे वाली कार्रवाई का जवाब “सटीक लेकिन ठोस” तरीके से दिया जाएगा। वहीं पाकिस्तान ने भारत को “संप्रभुता के उल्लंघन” की स्थिति में “जवाबी कार्रवाई” की चेतावनी दी है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने अपनी सैन्य क्षमता का एक मजबूत संदेश दिया है। थल, जल और वायु—तीनों मोर्चों पर भारत की ताकत पाकिस्तान से कहीं ज्यादा है, लेकिन दोनों देशों के पास परमाणु हथियार होने के चलते युद्ध की किसी भी संभावना को लेकर दुनिया चिंतित है। इस वक्त किसी भी गलत फैसले से हालात बिगड़ सकते हैं। ऐसे में संयम और कूटनीति ही स्थायी समाधान हो सकते हैं।

Latest News

Popular Videos