Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ Indus Water Treaty को रोक दिया है, यानी अब इस संधि के मुताबिक भारत पाकिस्तान के साथ कोई जानकारी साझा नहीं करेगा और न ही इससे जुड़ी किसी बैठक में हिस्सा लेगा। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक में ये फैसला लिया गया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को चरमपंथी हमला हुआ था। इस हमले में 27 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। Pahalgam Attack की इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
भारत के पलटवार से घबराया पाकिस्तान
Indus Water Treaty: पाकिस्तान ने भारत सरकार के इस फ़ैसले पर एतराज जताया है। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ़ (PTI) के नेता और पाकिस्तान के पूर्व सूचना और तकनीकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क़ानून के तहत भारत ऐसा नहीं कर सकता है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा, “अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों के तहत भारत इंडियन बेसिन संधि (Indus Water Treaty) पर रोक नहीं लगा सकता। ऐसा करना समझौते से जुड़े क़ानून का घोर उल्लंघन होगा।” पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने X पर पोस्ट किया, “भारत सरकार की ओर से आज शाम जारी किए गए बयान का जवाब देने के लिए गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की मीटिंग बुलाई है।”
इस बीच भारत में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल सहित कई शीर्ष अधिकारी मौजूद थे। कैबिनेट की बैठक के बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बयान जारी किया। इस बयान में उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ 1960 की सिंधु जल संधि को तुरंत प्रभाव से स्थगित करने का फ़ैसला किया है। उन्होंने कहा कि ये फ़ैसला तब तक लागू रहेगा, जब तक पाकिस्तान विश्वसनीय ढंग से सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं कर देता।
In a press conference held by Foreign Secretary Vikram Misri, India, in response to the Pahalgam attack, has taken several measures against Pakistan for promoting cross-border terrorism. pic.twitter.com/qYlMzAv7Eh
— ADV Pramod Kumar (@thelawyr) April 24, 2025