भारत अब तकनीक और डिजिटल क्रांति का पिछलग्गू नहीं, बल्कि Global Digital Leader बनकर उभरा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत आत्मविश्वास के साथ पूरी दुनिया के सामने खड़ा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने उड़ीसा से Swadeshi BSNL 4G Network का शुभारंभ किया। देशभर से मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और अधिकारी इस कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े।
Digital India से बदल रही तस्वीर
सीएम योगी ने कहा कि India Digital Revolution अब ग्रामीण स्तर तक पहुंच चुका है। भारत नेट प्रोजेक्ट और स्वदेशी तकनीक पर आधारित 4G नेटवर्क ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। उन्होंने बताया कि 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने हर ग्राम पंचायत को ऑप्टिकल फाइबर और नेटवर्किंग से जोड़ने का संकल्प लिया था। आज हर ग्राम सचिवालय से आय, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं। सीएम ने कहा कि BSNL 4G Network दूर-दराज और नक्सल प्रभावित जिलों चंदौली, सोनभद्र और चित्रकूट में नई क्रांति लेकर आएगा। आने वाले समय में देश 5G और 6G की दिशा में भी मजबूत तैयारी कर रहा है।
भारत किसी के दबाव में नहीं झुकेगा – योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि नया भारत अपनी संप्रभुता पर किसी को समझौता नहीं करने देगा। भारत न तो किसी की गीदड़-भभकी से डरेगा और न ही दबाव में झुकेगा। उन्होंने कहा कि एक संप्रभु राष्ट्र के लिए स्वदेशी सेना, स्वतंत्र विदेश नीति, स्वदेशी तकनीक और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण जरूरी है। नया भारत इन चारों मोर्चों पर मजबूत खड़ा है। उन्होंने भारत की सेना को विश्व की सबसे सामर्थ्यशाली सेनाओं में गिनाया और बताया कि Defense Technology जैसे ब्रह्मोस मिसाइल, ड्रोन, रोबोटिक्स और आकाश रक्षा प्रणाली भारत को Developed Nation की पहचान दिला रहे हैं।
सरकारी योजनाओं में Digital Payment का जादू
सीएम योगी ने Digital India Success का उदाहरण देते हुए कहा कि अब लोगों को पेंशन के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। DBT (Direct Benefit Transfer) से लाभ सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंच रहा है। 1 करोड़ निराश्रित महिलाओं, वृद्धों और दिव्यांगों को सालाना ₹12,000 की पेंशन डिजिटल माध्यम से मिल रही है। 60 लाख से अधिक SC/ST/OBC छात्रों को ₹6,000 करोड़ की स्कॉलरशिप सीधे बैंक खातों में पहुंचाई जा रही है। यूपीआई लेन-देन में भारत ने दुनिया में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बनाया है, जिससे भ्रष्टाचार पर नकेल कसी गई है।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ताकत
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले नेटवर्किंग पर माफिया का कब्जा था, लेकिन 2017 के बाद इस पर सख्ती की गई। आज BSNL 4G Connectivity ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन रहा है। बीसी सखियों के जरिए 100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे ग्रामीणों तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों और नगर निकायों की आत्मनिर्भरता ही Viksit Bharat की नींव होगी। लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, बृजलाल, संजय सेठ और महापौर सुषमा खर्कवाल समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
Central Railway, Mumbai Division will operate Mega Block on its Main line suburban sections, on 5th and 6th line between Vidyavihar and Thane stations...