भारतीय सेना ने एक बार फिर आतंक के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। ये सभी ठिकाने आतंकवाद फैलाने में सक्रिय संगठनों जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े हुए थे। बताया जा रहा है कि इन सभी ठिकानों पर सटीक और तीव्र कार्रवाई की गई, जिससे पाकिस्तान में खलबली मच गई है। Indian Army Strikes in PoK
सेना का बड़ा ऑपरेशन, हुआ सटीक निशाना
भारतीय सेना की इस कार्रवाई में जिन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, वे लंबे समय से भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे। इनमें से कुछ आतंकी अड्डे बहावलपुर, सियालकोट, मुजफ्फराबाद और कोटली जैसे इलाकों में सक्रिय थे। कार्रवाई को बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया, जिससे दुश्मन को संभलने का मौका नहीं मिला।
निशाना बनाए गए आतंकी ठिकानों की सूची
मरकज़ सुभान अल्लाह, बहावलपुर – जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय, मसूद अजहर से जुड़ा
मरकज़ तैयबा, मुरीदके – लश्कर-ए-तैयबा का मुख्य ट्रेनिंग सेंटर
सरजाल/तेहरा कलां – आतंकी घुसपैठ का प्रमुख रूट
महमूना जोया, सियालकोट – आतंकी लॉन्चिंग पैड
मरकज़ अहले बरनाला, भिम्बर – धार्मिक स्थलों के नाम पर आतंकी ट्रेनिंग
मरकज़ अब्बास, कोटली – हिजबुल मुजाहिदीन का ट्रेनिंग हब
मस्कर राहील शाहिद, कोटली जिला – राजनीतिक तौर पर अहम
शावई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद – नियंत्रण रेखा के करीब सक्रिय
मरकज़ सैयदना बिलाल – हाल ही में सक्रिय हुआ नया ठिकाना
आतंक के खिलाफ भारत की ‘नो टॉलरेंस’ नीति
भारतीय सेना का यह ऑपरेशन केंद्र सरकार की ‘आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस’ (Zero Tolerance against Terrorism) नीति का एक और उदाहरण है। Pahalgam Attack और पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान की ओर से लगातार आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशें हो रही थीं, जिनका जवाब भारतीय सेना ने दिया है। Army Action on Terror Launch Pads
अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ीं
इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव और भी बढ़ सकता है। संयुक्त राष्ट्र समेत कई वैश्विक संस्थाएं पहले से ही पाकिस्तान से उसके आतंकी नेटवर्क को खत्म करने की मांग कर रही हैं। अब भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान को यह स्पष्ट संदेश मिल गया है कि आतंक को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारतीय सेना की इस साहसिक कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि भारत अब आतंक के खिलाफ न केवल कड़े बयान देगा बल्कि ज़मीन पर भी ठोस कदम उठाएगा। इस कदम ने न केवल आतंकियों को चेतावनी दी है, बल्कि पूरे देश को यह भरोसा दिलाया है कि उनकी सेना चौकस और सक्षम है। PoK Terror Camps Destroyed