app-store-logo
play-store-logo
September 30, 2025

India-Bhutan Rail Connectivity: पहली बार बनेगी Railway Line, Rs 4,033 crore का निवेश

The CSR Journal Magazine
भारत और भूटान के बीच रिश्तों में नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। Union Railway Minister Ashwini Vaishnaw और Foreign Secretary Vikram Misri ने घोषणा की कि दोनों देशों को पहली बार Railway connectivity से जोड़ा जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर कुल Rs 4,033 crore का खर्च होगा।

Gelephu और Samtse को मिलेगा link

Railway Minister ने बताया कि यह India-Bhutan Railway Project दो अहम शहरों Gelephu और Samtse को भारत से जोड़ेगा। Gelephu को एक “mindfulness city” और Samtse को एक “industrial city” के रूप में विकसित किया जा रहा है। ये दोनों लाइनें भारत के Kokrajhar (Assam) और Banarhat (West Bengal) स्टेशन से जुड़ेंगी।

Network effect का फायदा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि Kokrajhar–Gelephu line सीधे Bongaigaon जैसे बड़े औद्योगिक हब से जुड़ेगी। लगभग 70 km नए ट्रैक के निर्माण से भूटान को भारत के 1.5 लाख km railway network तक पहुंच मिलेगी। कुल मिलाकर यह परियोजना लगभग 90 km लंबी होगी।

India-Bhutan मजबूत रिश्ते

Foreign Secretary Vikram Misri ने कहा, “India और Bhutan के बीच cultural और civilizational ties पर आधारित एक मजबूत रिश्ता है। भारत, भूटान का सबसे बड़ा trading partner है और seamless railway connectivity से भूटान की economy और लोगों को global network तक बेहतर पहुंच मिलेगी।”

PM Modi visit से मिला प्रोत्साहन

मार्च 2024 में PM Narendra Modi की Bhutan यात्रा के दौरान Kokrajhar–Gelephu और Banarhat–Samtse दो रेलवे लाइनें बनाने पर सहमति बनी थी। इसमें से Banarhat–Samtse stretch (16 km) पश्चिम बंगाल को भूटान से जोड़ेगा।

13th Five-Year Plan में India का योगदान

Foreign Secretary ने यह भी बताया कि 13th Five-Year Plan (2024–2029) के लिए भारत सरकार ने भूटान को Rs 10,000 crore की सहायता देने का वादा किया है, जो पिछले प्लान से दोगुना है। इसमें infrastructure, economy और community development जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos