India vs England Lord’s match: तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन का ऐलान
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। सीरीज का तीसरा मुकाबला आज ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर शुरू हो गया है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जबकि भारतीय टीम में सबसे बड़ा बदलाव रहा जसप्रीत बुमराह की वापसी।
बुमराह की वापसी से गेंदबाजी को मजबूती Jasprit Bumrah returns
दूसरे टेस्ट में बाहर रहे जसप्रीत बुमराह को लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है। बुमराह की वापसी से भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिली है। वहीं, बुमराह की एंट्री के चलते प्रसिद्ध कृष्णा को टीम से बाहर कर दिया गया है। कृष्णा ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए थे, लेकिन दूसरे टेस्ट में उनका प्रदर्शन कमजोर रहा। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन का ऐलान करते हुए कहा, “लॉर्ड्स की पिच हमेशा से तेज गेंदबाजों को मदद देती रही है, और हमें उम्मीद है कि बुमराह की मौजूदगी से हम इंग्लैंड पर दबाव बना सकेंगे।”
IND vs ENG 3rd Test: जोफ्रा आर्चर की धमाकेदार वापसी
इंग्लैंड की टीम ने पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी थी, जिसमें सबसे बड़ा नाम था जोफ्रा आर्चर। चोट के चलते लंबे समय तक टीम से बाहर रहे आर्चर की वापसी से इंग्लैंड को नई ऊर्जा मिली है। आर्चर की रफ्तार और उछाल से भारतीय बल्लेबाजों को संभलकर खेलने की जरूरत होगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन – India Playing 11 Lord’s Test
भारत – यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करूण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जाडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।
अब सीरीज में कौन मारेगा बाजी? IND vs ENG score, Lord’s Test update
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है। हेडिंग्ले में पहला टेस्ट इंग्लैंड ने बड़ी जीत से जीता था, लेकिन एजबेस्टन में भारत ने शानदार वापसी कर इंग्लैंड को हराकर सीरीज में बराबरी कर ली। अब तीसरा टेस्ट दोनों टीमों के लिए बेहद अहम बन गया है, क्योंकि जो भी टीम इसे जीतेगी, वह सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर लेगी।
लॉर्ड्स में भारत का शानदार रिकॉर्ड
लॉर्ड्स की बात करें तो भारत के लिए यह मैदान कई यादगार लम्हों का गवाह रहा है। यहां टीम इंडिया ने अब तक तीन टेस्ट मैच जीते हैं, और अब उसके पास इतिहास रचने का एक और मौका है। यदि भारत यह मैच जीतता है तो लॉर्ड्स में उसकी चौथी जीत दर्ज होगी। शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जाडेजा जैसे खिलाड़ियों से उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। वहीं इंग्लैंड को जो रूट, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर पर भरोसा होगा। तीसरे टेस्ट में सबकी निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि कौन सी टीम बढ़त बनाएगी। भारत जहां अपनी गेंदबाजी से मैच पर पकड़ बनाने की कोशिश करेगा, वहीं इंग्लैंड की कोशिश होगी कि घरेलू हालात का फायदा उठाकर भारत को दबाव में डाले। लॉर्ड्स में इतिहास बनने की तैयारी है अब देखना यह होगा कि बाजी कौन मारता है।