app-store-logo
play-store-logo
September 26, 2025

Incognito Mode: Internet Privacy का सबसे आसान तरीका, जानें इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका

The CSR Journal Magazine
Incognito Mode Internet Privacy: इंटरनेट सर्फिंग के इस दौर में Privacy हर किसी की पहली जरूरत बन गई है। अगर आप नहीं चाहते कि आपकी Browsing History कोई और देखे, तो Incognito Mode आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है। गूगल के Chrome Browser में मौजूद यह खास फीचर आपकी इंटरनेट एक्टिविटी को निजी बनाए रखता है।

क्या है Incognito Mode जिससे मिलता है Internet Privacy?

Incognito Mode गूगल क्रोम ब्राउजर का एक प्राइवेसी फीचर है। इस मोड में सर्फिंग करने पर आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री, कुकीज और साइट डेटा आपके डिवाइस में सेव नहीं होते। यानी जब भी कोई और आपके लैपटॉप, डेस्कटॉप या स्मार्टफोन का इस्तेमाल करेगा, तो उसे यह पता नहीं चलेगा कि आपने इंटरनेट पर क्या सर्च किया।

क्यों है Incognito Mode बहुत खास?

आईटी एक्सपर्ट बताते हैं कि आज ज्यादातर कंपनियों के कर्मचारी लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन पर क्रोम ब्राउजर ही इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर वे अपनी Search History दूसरों से छुपाना चाहते हैं, तो Incognito Mode सबसे आसान तरीका है। खासकर उन जगहों पर जहां एक ही डिवाइस कई लोग इस्तेमाल करते हैं, यह फीचर बेहद काम का साबित होता है। इस मोड में जाने पर गूगल आपको New User मानकर ट्रीट करता है। जब तक आप Sign In नहीं करते, तब तक गूगल आपको पहचान नहीं पाता। इसका मतलब यह है कि आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी दूसरों की नजर से पूरी तरह छुपी रहती है।

क्या पूरी तरह सुरक्षित है?

यह ध्यान रखना जरूरी है कि Incognito Mode सिर्फ आपके डिवाइस पर प्राइवेसी देता है। यानी आपकी हिस्ट्री डिवाइस में सेव नहीं होगी। लेकिन आपका इंटरनेट प्रोवाइडर (ISP), ऑफिस नेटवर्क या उस वेबसाइट का एडमिन आपकी एक्टिविटी देख सकता है। इसलिए इसे पूरी तरह गुप्त सुरक्षा मानना सही नहीं होगा, बल्कि यह केवल Local Privacy के लिए है।

कैसे करें Incognito Mode ऑन?

इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है, गूगल क्रोम ब्राउजर खोलें। ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स (Menu) पर क्लिक करें। यहां New Incognito Tab पर टैप करें। अब आपके सामने काला बैकग्राउंड वाला नया टैब खुल जाएगा, यही है Incognito Mode।

फायदा किसे मिलेगा?

अगर आप पब्लिक कंप्यूटर पर काम कर रहे हैं। ऑफिस डिवाइस कोई और भी यूज करता है। आप अपनी Browsing History फैमिली या दोस्तों से छुपाना चाहते हैं। बिना लॉगिन किए किसी साइट को नए यूजर की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं।  Incognito Mode इंटरनेट पर प्राइवेसी बनाए रखने का सबसे आसान और तेज़ तरीका है। यह खासकर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो चाहते हैं कि उनकी सर्च हिस्ट्री डिवाइस पर सेव न हो। हालांकि यह आपके इंटरनेट प्रोवाइडर या कंपनी नेटवर्क से आपको पूरी तरह नहीं छुपा सकता। फिर भी, Safe Search और Private Browsing के लिए यह मोड बेस्ट ऑप्शन है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos