app-store-logo
play-store-logo
November 15, 2025

पिता की अचानक मौत के बाद 17 साल के IIT छात्र ने खुद कैसे बनाई फीस की व्यवस्था? संघर्ष और हिम्मत की कहानी

The CSR Journal Magazine
सिर्फ 17 साल की उम्र में, जब बिहार का एक युवा छात्र Sidhanth Singh ने अपने पिता को अचानक खो दिया, उसकी दुनिया पूरी तरह बदल गई। उस समय परिवार की मासिक आमदनी केवल ₹30,000 थी, जो बेंगलुरु जैसे महंगे शहर में तीन लोगों के जीवन यापन के लिए मुश्किल से पर्याप्त थी। इतने कठिन हालातों में भी उसने घर के खर्च संभाले और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जारी रखी।
अपने संघर्ष और मेहनत के दम पर उसने IIT BHU में दाखिला पाया और अपनी फीस खुद जुटाई। पहले वर्ष में उसने ट्रेडिंग और गेमिंग स्टार्टअप के जरिए अनुभव हासिल किया। इसके अलावा उसने क्रिप्टो, Web3 और प्राइवेट इक्विटी के क्षेत्र में भी काम किया। अब वह 2026 में ग्रैजुएट होने के लिए तैयार है और अपने ज्ञान और अनुभव से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास कर रहा है।

IIT में प्रवेश के लिए मेहनत और दृढ़ संकल्प

कई लोग इस दबाव में टूट जाते, लेकिन इस छात्र ने हार मानने का नाम नहीं लिया। उसने रात-दिन पढ़ाई की, कठिन समय में भी अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखा और अंततः IIT में प्रवेश पाने में सफलता हासिल की। यह सफलता उसके जीवन की नई शुरुआत का पहला कदम साबित हुई।

IIT में अनुभव, प्रयास और नए अवसर

IIT में प्रवेश के बाद उसने हर अवसर का लाभ उठाया। पहले वर्ष में ही उसने ट्रेडिंग शुरू की और एक गेमिंग स्टार्टअप लॉन्च किया, जिसमें 250 से अधिक उपयोगकर्ता जुड़े। हालांकि स्टार्टअप बाद में बंद हो गया, लेकिन अनुभव invaluable रहा। इसके बाद उसने प्राइवेट इक्विटी में काम किया, फैमिली ऑफिस में एनालिस्ट के रूप में अनुभव लिया, क्रिप्टोकरेंसी और डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस के क्षेत्र में हाथ आजमाया और कई Web3 परियोजनाओं में सहयोग किया।

विदेश यात्रा और मेहनत से फीस पूरी

सिर्फ एक साल में ही वह चार देशों की यात्रा कर चुका था। अनुशासित ट्रेडिंग और व्यावसायिक अनुभव के जरिए उसने IIT की सारी फीस अपने दम पर जमा कर दी, जिससे परिवार पर आर्थिक बोझ कम हुआ और उसने खुद को स्वतंत्र महसूस किया।

उद्देश्यपूर्ण भविष्य का निर्माण

अभी भी पढ़ाई कर रहे इस छात्र का लक्ष्य केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं है। वह उद्यमिता, खुले बाजार, सामुदायिक विकास और सामाजिक योगदान को अपने प्रोजेक्ट्स में लागू कर रहा है। इस कहानी ने सोशल मीडिया पर लाखों लोगों को प्रेरित किया है और यह साबित किया कि न केवल प्रतिभा, बल्कि दृढ़ता और मेहनत भी किसी के जीवन को बदल सकती है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean upda
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos