Home Header News आईडीबीआई बैंक के सीएसआर से मीरा भाईंदर की 19 सरकारी स्कूलों को...

आईडीबीआई बैंक के सीएसआर से मीरा भाईंदर की 19 सरकारी स्कूलों को मिला स्मार्ट क्लासरूम

663
0
SHARE
 
आईडीबीआई बैंक के सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) की मदद से मीरा भाईंदर महानगरपालिका के 19 स्कूलों में स्मार्ट क्लास, डिजिटल बोर्ड, वॉटर प्युरिफायर, डिजिटल लाइब्रेरी और कंप्यूटर संबंधी अन्य सुविधाओं का ई-उद्घाटन किया गया। इस आयोजन के माध्यम से बैंक ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता और योगदान को और मजबूत किया है।

MBMC कमिश्नर के सहयोग से मिला सरकारी स्कूलों को आईडीबीआई बैंक का सीएसआर

ई-उद्घाटन का आयोजन मीरा भाईंदर महानगरपालिका कमिश्नर संजय काटकर के हाथों से हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि IDBI Bank के सहयोग से स्कूलों में स्मार्ट क्लास और अन्य डिजिटल सुविधाओं की शुरुआत छात्रों के समग्र विकास में मदद करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इन सुविधाओं के माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी, जिससे उनका बौद्धिक और शारीरिक विकास संभव होगा। MBMC CSR

एजुकेशन में इनोवेशन से होगा बच्चों का चौतरफा विकास

इन स्मार्ट क्लासों और डिजिटल उपकरणों के माध्यम से विद्यार्थियों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। वाटर प्यूरीफायर की सुविधा से बच्चों को शुद्ध और सुरक्षित पानी मिलेगा, जो उनके स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। महापालिका शालाओं के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भी इस नई पहल को लेकर खुशी जताई। विद्यार्थियों ने कहा कि इस नई सुविधा से उनकी पढ़ाई में न केवल आसानी होगी, बल्कि वे तकनीकी तौर पर भी सशक्त होंगे। CSR of IDBI Bank का यह सीएसआर उपक्रम Mira Bhayandar के बच्चों के लिए अत्याधुनिक शिक्षा और सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।