Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 18, 2025

How to get Cheaper Electricity in Maharashtra: जानें सस्ती बिजली पाने का तरीका? फडणवीस की बड़ी घोषणा से महाराष्ट्र के लोगों को मिली राहत!

The CSR Journal Magazine
How to get Cheaper Electricity in Maharashtra: बढ़ती महंगाई के बीच महाराष्ट्र के लोगों को एक बड़ी राहत की खबर मिली है। क्या आपको हर साल कम बिजली बिल मिलने वाला है? राज्य सरकार ने खुद यह ऐलान किया है कि अब बिजली की दरें हर साल घटेंगी। मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस ऐतिहासिक फैसले की घोषणा की है। बिजली की दरों में यह कमी महाराष्ट्र राज्य विद्युत नियामक आयोग (MERC) द्वारा मंजूर की गई है, और यह फैसला राज्य की बिजली वितरण कंपनी महावितरण की ओर से की गई याचिका पर लिया गया है।

How to get Cheaper Electricity in Maharashtra: पहली बार घटेंगी बिजली दरें, बढ़ने की बजाय मिलेगी राहत!

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि “बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है। महाराष्ट्र के इतिहास में यह पहली बार है कि बिजली की दरें बढ़ाने की बजाय घटाई जा रही हैं। पहले साल में ही 10% की कमी होगी और पांच सालों में कुल 26% तक दरें कम होंगी।”

100 यूनिट से कम बिजली उपयोग करने वालों को सबसे ज्यादा फायदा

राज्य में करीब 70% उपभोक्ता ऐसे हैं जो प्रति माह 100 यूनिट से कम बिजली का उपयोग करते हैं। इन उपभोक्ताओं को 10% तक सीधी राहत मिलने वाली है। मतलब, जिनका बिजली बिल अभी ₹500 आता है, वह ₹450 हो जाएगा – और आगे और कम हो सकता है। How to get Cheaper Electricity in Maharashtra

पहले सरकारें बढ़ाती थीं बिजली दरें, अब आई राहत की लहर!

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पिछली सरकारों, खासकर महाविकास अघाड़ी सरकार के समय, कोविड के बाद भारी बिजली बिल भेजे गए थे जिससे लोगों में रोष था। अब राज्य सरकार ने दिशा बदल दी है – बढ़ोतरी नहीं, कमी की योजना बनाई जा रही है।

How to get Cheaper Electricity in Maharashtra: किसानों को दिन में बिजली और सस्ती दरों का फायदा

बिजली दरों में गिरावट का सबसे ज्यादा फायदा किसानों को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 को तेजी से लागू किया जा रहा है, जिससे किसानों को दिन के समय बिजली मिलेगी और वह भी सस्ती दरों पर। सरकार का फोकस ग्रीन एनर्जी पर है, जिससे बिजली उत्पादन का खर्च घटेगा और आने वाले वर्षों में दरें और कम हो सकेंगी।

क्या ये मॉडल देशभर में अपनाया जा सकता है?

अब सवाल ये है कि जब महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य में बिजली सस्ती हो सकती है, तो क्या बाकी राज्य भी ऐसा कर सकते हैं? यह फैसला केवल एक राहत नहीं, बल्कि एक नीति बदलाव है – जिसमें सरकारें केवल बिजली बेचने वाली कंपनियों का नहीं, आम नागरिकों का हित सोच रही हैं।

महाराष्ट्र में सस्ती बिजली पाने के लिए लोगों को क्या करना होगा?

फिलहाल उपभोक्ताओं को किसी अतिरिक्त प्रक्रिया की जरूरत नहीं है। दरों में कमी सीधे उनके बिलों में दिखेगी। नई दरें जल्द लागू होंगी और अगले पांच वर्षों तक हर साल दरें घटती जाएंगी।

बिजली बिल नहीं बढ़ेगा, बल्कि घटेगा – क्या आपने सोचा था ऐसा दिन भी आएगा?

महाराष्ट्र में यह पहली बार हो रहा है कि सरकार ने बिजली दरें कम करने का प्रस्ताव खुद दिया और उसे मंजूरी भी मिल गई। यह कदम महंगाई से जूझते आम आदमी के लिए राहत की सांस है। क्या बाकी राज्य भी अब बिजली दरों में कटौती के बारे में सोचेंगे? अगर हां, तो यह महाराष्ट्र मॉडल पूरे देश के लिए मिसाल बन सकता है।

Latest News

Popular Videos