हवाई जहाज़ उड़ाना सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि कौशल, अनुशासन, फिटनेस और अनुभव का अनोखा संगम है। हाल ही में एयर इंडिया द्वारा अपने पायलटों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाकर 65 वर्ष किए जाने के बाद यह सवाल लोगों के बीच ज़ोर पकड़ने लगा कि आखिर पायलट किस उम्र तक उड़ान भर सकते हैं और उनके रिटायरमेंट के नियम क्या कहते हैं। इसके साथ ही युवाओं में यह जिज्ञासा भी बढ़ गई है कि पायलट बनने के लिए क्या पढ़ाई की जाती है और यह करियर कितना स्थिर व लाभदायक है। इसी संदर्भ में यहां पायलटों की रिटायरमेंट से लेकर उनकी ट्रेनिंग, जिम्मेदारियों, सैलरी और संपूर्ण करियर पाथ की विस्तृत जानकारी दी गई है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पायलटों की अधिकतम रिटायरमेंट उम्र
विश्व स्तर पर पायलटों की उम्र संबंधी मानकों को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) निर्धारित करता है। ICAO संयुक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसी है जो वैश्विक उड्डयन सुरक्षा और संचालन के लिए मान्य नियम लागू करती है। इसके तहत पायलटों की अधिकतम आयु सीमा उड़ान में मौजूद पायलटों की संख्या पर निर्भर करती है।
सिंगल पायलट ऑपरेशन में उम्र सीमा
यदि किसी विमान को केवल एक पायलट संचालित करता है, तो उसकी अधिकतम उम्र 60 वर्ष निर्धारित है।
मल्टी-पायलट ऑपरेशन में उम्र सीमा
आज दुनिया की लगभग सभी कमर्शियल एयरलाइंस, जैसे एयर इंडिया, इंडिगो, एमिरेट्स, लुफ्थांसा आदि, दो या अधिक पायलटों के साथ उड़ान भरती हैं। ऐसे में पायलटों के लिए अधिकतम उम्र 65 वर्ष तय की गई है। इस आयु तक पायलट उड़ान तभी जारी रख सकते हैं जब वे नियमित अंतराल पर होने वाले मेडिकल एग्ज़ामिनेशन में फिट पाए जाएं।
भारत में क्या कहते हैं DGCA के नियम?
भारत में पायलटों की सेवा, प्रशिक्षण और उड़ान संबंधी सभी मानक DGCA (Directorate General of Civil Aviation) तय करता है। भारत ICAO दिशानिर्देशों का पालन करते हुए पायलटों की रिटायरमेंट उम्र 65 वर्ष निर्धारित करता है। हालांकि पायलट इस आयु तक तभी उड़ान जारी रख सकते हैं जब वे छह महीने पर होने वाले DGCA-अनुमोदित मेडिकल टेस्ट में फिट साबित हों। कुछ निजी एयरलाइंस पहले अपनी आंतरिक नीतियों के अनुसार 60 वर्ष पर पायलटों को रिटायर करती थीं, लेकिन अब इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा एयर, एलायंस एयर सभी ने अपने पायलटों की रिटायरमेंट उम्र 65 वर्ष कर दी है।
एयर इंडिया ने रिटायरमेंट उम्र क्यों बढ़ाई?
एयर इंडिया में पायलट पहले 58 वर्ष की उम्र में रिटायर होते थे। लेकिन 2024–25 में विस्तारा और एयर इंडिया के विलय के बाद एक समान नीति लागू करना आवश्यक हो गया क्योंकि विस्तारा (AirAsia के मानकों पर) अपने पायलटों को 65 वर्ष तक उड़ान की अनुमति देती थी। इसी असमानता को समाप्त करने के लिए एयर इंडिया ने भी पायलटों की अधिकतम सेवा उम्र 65 वर्ष कर दी। यह निर्णय एयरलाइन संचालन को स्थिर रखने, अनुभवी पायलटों को बनाए रखने और तेजी से बढ़ते विमान बेड़े की जरूरतें पूरी करने के लिए रणनीतिक रूप से लिया गया था।
दूसरे देशों में क्या है पायलटों की रिटायरमेंट उम्र?
अमेरिका (FAA) – 65 वर्ष, 60 के बाद कठोर मेडिकल व रीकरेन्ट ट्रेनिंग
यूरोपीय संघ (EASA) – 65 वर्ष, क्रू में से एक पायलट 60 से कम उम्र का होना अनिवार्य
कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, रूस, दक्षिण अफ्रीका – 65 वर्ष
जापान – 63–65 वर्ष, कई जगह कॉन्ट्रैक्ट एक्सटेंशन संभव
चीन – कैप्टन के लिए 60, को-पायलट के लिए 65 वर्ष
कई अध्ययनों में पाया गया है कि 60–65 वर्ष के पायलटों का सुरक्षा रिकॉर्ड 50–59 उम्र वाले पायलटों के लगभग समान है। इससे साबित होता है कि अनुभव और नियमित चिकित्सा जांच विमानन सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
पायलट बनने के लिए योग्यता और रास्ते
भारत में पायलट बनने के दो प्रमुख विकल्प है— सिविल एविएशन और भारतीय वायु सेना।
सिविल एविएशन के माध्यम से
12वीं में फिज़िक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स अनिवार्य, न्यूनतम उम्र 17 वर्ष, DGCA-अनुमोदित फ्लाइंग स्कूल से ट्रेनिंग, CPL (Commercial Pilot License) प्राप्त करने के लिए लगभग 200 घंटे की फ्लाइंग, मेडिकल फिटनेस (Class 1 Medical) अनिवार्यI लगभग ₹30–45 लाख तक पूरा खर्चा आता है।
भारतीय वायु सेना के माध्यम से
NDA परीक्षा पास करनी होती हैI चयनित उम्मीदवारों को तीन साल की कठोर सैन्य और उड़ान ट्रेनिंग, इसके बाद फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर या ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ाने का अवसर, वायु सेना में पायलटों की रिटायरमेंट उम्र 50–54 वर्ष (रैंक और विशेषता पर निर्भर)I NDA/IAF पायलट बनने में पढ़ाई और ट्रेनिंग सरकारी खर्च पर होती है, इसलिए निजी खर्च लगभग शून्य। इसके बदले नौकरी की शुरुआत से ही सैलरी मिलती है।
भारत के प्रमुख पायलट ट्रेनिंग संस्थान
देश में कई प्रतिष्ठित उड़ान अकादमियां मौजूद हैं, जैसे—इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी, बॉम्बे फ्लाइंग क्लब, राजीव गांधी एविएशन टेक्नोलॉजी अकादमी, नेशनल फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (NFTI), मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब आदि। इन संस्थानों में एयरलाइन, चार्टर, कमर्शियल और इंस्ट्रक्टर, सभी प्रकार के पायलट तैयार किए जाते हैं।
पायलटों की सैलरी कितनी होती है?
कमर्शियल पायलट की शुरुआती सैलरी लगभग ₹1.5 लाख प्रति माह होती है। अनुभव और उड़ान घंटे बढ़ने के साथ ही यह तेज़ी से बढ़ती है और बड़े एयरलाइनों में अनुभवी कमांडर की सैलरी ₹15–20 लाख प्रति माह तक पहुंच जाती है। सैलरी विमान के प्रकार, एयरलाइन, बेस लोकेशन और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी निर्भर करती है।
रिटायरमेंट उम्र बढ़ने के फायदे
65 वर्ष की सेवा सीमा से एयरलाइंस को अनुभवी पायलट मिलते रहते हैं। इससे प्रशिक्षण लागत कम होती है, संचालन सुचारु रहता है और एयरलाइन की सुरक्षा व दक्षता दोनों बढ़ती हैं। पायलटों को भी लंबे करियर और अधिक अवसर प्राप्त होते हैं।
स्पष्ट है कि पायलट बनने का सफर कठिन जरूर है, लेकिन यह करियर स्थिरता, ऊंची आय और प्रतिष्ठा के साथ जीवनभर सीखने और आगे बढ़ने का मौका देता है। और जहां तक रिटायरमेंट की बात है, भारत के साथ दुनिया के अधिकतर देशों में पायलटों को 65 वर्ष की उम्र तक उड़ान भरने की अनुमति है, बशर्ते वे फिट हों और सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हों।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean upda
Bangladesh’s High Commissioner to India, Riaz Hamidullah was urgently summoned back to Dhaka, arriving late Monday night, amid escalating diplomatic tensions between the two...
महाराष्ट्र की सत्ताधारी महायुति (Maharashtra BJP Shivsena Mahayuti) को महानगर पालिकाओं के चुनावों से पहले बड़ा झटका लगा है। बीजेपी और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे...