Delhi के मुस्तफाबाद में बड़ा हादसा हो गया है। यहां सुबह तीन बजे अचानक चार मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 12 लोगों के अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और अन्य एजेंसियां लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। इस बीच हादसे के समय वहां मौजूद लोगों ने हादसे का खौफनाक मंजर बयां किया है। Delhi Mustafabad: एक चश्मदीद ने कहा, उसने धमाके जैसी आवाज सुनी थी और उसी को सुनकर बाहर दौड़ा आया। इतना ही नहीं, उसने मलबे के नीचे 7-8 साल की बच्ची को तड़पते हुए भी देखा। 40 साल के मतीन अहमद ने बताया कि वे ढही इमारत के सामने वाली बिल्डिंग में दूसरे फ्लोर पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार तड़के अचानक धमाके जैसी आवाज आई। आवाज सुनकर बालकनी से बाहर देखा तो मलबे के बीच एक सात-आठ साल की बच्ची तड़प रही थी। बच्ची मकान के किराएदार की थी। अहमद ने तुरंत नीचे जाकर अन्य लोगों की मदद से बच्ची को बाहर निकाला। इसके बाद मकान मालिक के एक बेटे को भी खींचकर बाहर निकाला और पुलिस और अन्य एजेंसियों को सूचना दी गई। सूचना के करीब एक घंटे बाद Delhi दमकल और NDRF की टीमें मौके पर पहुंची। तब तक स्थानीय लोगों ने ही मलबा हटाने और लोगों को बचाने का काम जारी रखा।
A tragic incident unfolded in Delhi’s Mustafabad area on Friday night where a four-storey building collapsed, leading to the death of four people. Fourteen individuals have been rescued so far, many of whom sustained injuries. Rescue teams are working relentlessly at the site,… pic.twitter.com/v7jzuDUXi9
— The CSR Journal (@thecsrjournal) April 19, 2025
मकानमालिक की मौत, कई घायल
Delhi पुलिस के अनुसार बाहर निकाले गए लोगों में से 11 की मृत्यु हो गई है। बचाव अभियान अभी भी जारी है। उत्तर पूर्वी जिले के एडिशनल DCP संदीप लांबा ने बताया कि मलबे में 8 से 10 लोगों के अभी फंसे होने की संभावना है। चार मंजिला बिल्डिंग में 20 के करीब लोग रहते थे। इमारत ढहने की घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है। मृतकों में से एक के रिश्तेदार शहजाद अहमद ने बताया, “यह इमारत रात करीब 2.30-3 बजे गिरी। यह चार मंजिला इमारत थी। मेरे दो भतीजे की मौत हो गई है, और मेरी बहन, बहनोई और भतीजी भी घायल हैं। वे जीटीबी अस्पताल में भर्ती हैं।” इमारत ढहने की घटना पर एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, “यहां दो पुरुष, दो बहुएं, उनके परिवार और किराएदार रहते हैं। सबसे बड़ी बहू के तीन बच्चे हैं, दूसरी बहू के भी तीन बच्चे हैं, वे कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं।” वहीं एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी मकान मालिक के रिश्तेदार इसरार अहमद ने बताया कि मकान मालिक तहसीन का पूरा परिवार अभी मलबे के अंदर ही फंसा हुआ है। पूरा परिवार ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर को मिलाकर दोनों पर रहता था इसलिए अचानक इमारत ढहने के दौरान वे लोग नीचे ही फंस गए। अभी तक निकाले गए लोगों में किरायेदार के परिवार और मकान मालिक का 25 साल एक लड़का शामिल है। इस लड़के का एक बच्चा और पत्नी भी अभी फंसे हुए हैं। रेस्क्यू टीम जल्द से जल्द मलबा हटाकर इन लोगों को बाहर निकालने की कोशिशों में जुटी है। इस बीच एक महिला ने NDRF कर्मियों को हाथ हिलाकर मलबे के अंदर जिंदा होने का संकेत दिया।
Delhi-कैसे हुआ हादसा
Delhi Mustafabad में शनिवार यानी 19 अप्रैल को सुबह 3 बजकर बजे के करीब शक्ति विहार की गली नंबर 1 में अचानक एक इमारत ढह गई। हादसे के तुरंत बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग मलबे में फंसे लोगों को बचाने में जुट गए। शुक्रवार रात को अचानक Delhi के मौसम में बदलाव आया था। तेज हवा चलने के बाद कई जगहों पर बारिश भी हुई थी। इसके कुछ घंटों बाद ही ये हादसा हुआ। हालांकि इमारत गिरने की वजह क्या है, इसके बारे में साफ तौर पर अभी कुछ नहीं कहा गया है। शुरुआत में मलबे में 22 लोगों के फंसे होने की खबर सामने आ रही थी। हालांकि 10-12 लोगों के फंसे होने की आशंका है। वहीं कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है जबकि चार की मौत हो गई है।
सीएम रेखा गुप्ता ने दिया उचित कार्यवाही का आश्वासन
मुस्तफाबाद में इमारत गिरने की दर्दनाक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
राहत एवं बचाव कार्यों में DDMA, NDRF, DFS और अन्य एजेंसियाँ सतत रूप से जुटी हैं। सभी घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था…
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) April 19, 2025