Himachal Pradesh Cloud Brust: हिमाचल प्रदेश में पिछले 2-3 दिनों से जारी लगातार बारिश और बदल फटने की घटनाओं ने तबाही मचा रखी है। हिमाचल प्रदेश में सोमवार रात 17 स्थानों पर बादलफटने की घटनाएं हुईं, जिनमें मंडी जिले में बदल फटने की 15 घटनाएं दर्ज हुई जिनसे जिले में त्राहि त्राहि मच गई है।
Himachal Pradesh Cloud Brust: हिमाचल प्रदेश में सोमवार रात 17 स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं हुईं, जिनमें मंडी जिले में 15 बादल फटने की घटनाएं हुईं, जबकि कुल्लू और किन्नौर जिलों में एक-एक बादल फटने की घटनाएं दर्ज हुईं। बारिश, बादल फटने और उफनती ब्यास नदी और नालों ने मंडी जिले में व्यापक तबाही मचाई है। राज्य भर में 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें मंडी में 16 लोग शामिल हैं। 33 लोग अभी भी लापता हैं, दर्जनों लोग घायल हो गए है।
हिमाचल के मंडी जिले में मची तबाही से थमी ज़िंदगी की रफ्तार
Himachal Pradesh Cloud Brust: अकेले मंडी जिले में 24 घर और 12 गौशालाएं ढह गईं। 30 जानवर मर गए, कई पुल नष्ट हो गए हैं। मंगलवार शाम को नौ शव बरामद हुए, जबकि 21 लोग लापता हैं। गोहर उपमंडल के स्यांज में सोमवार रात बादल फटने से नौ लोगों समेत दो मकान बह गए। उनमें से दो के शव बरामद कर लिये गए। इस दौरान मां-बेटी को किसी तरह से बचा लिया गया, लेकिन परिवार के सात लोग पानी के तेज बहाव में बह गए। इन लोगों की पहचान बागा गांव के पदम सिंह (75), देवकी देवी (70), झाबे राम (50), पार्वती देवी (47), सुरभि देवी (70), इंद्र देव (29), उमावती (27), कनिका (9) और गौतम (7) के रूप में हुई है।
Himachal Pradesh Cloud Brust: हिमाचल के बारा में एक मकान ढहने से मलबे में छह लोग दब गए, उनमें से चार को बचा लिया गया, जबकि दो के शव बरामद कर लिए गए। बस्सी में फंसे दो लोगों को बचा लिया गया, जबकि परवाड़ा में एक घर के बह जाने से एक ही परिवार के दो सदस्य लापता हैं और एक शव बरामद किया गया है। रसोग में बादल फटने के कारण पुराना बाजार नेगली पुल से चार लोग लापता हैं, जबकि एक शव बरामद किया गया है।
Himachal Pradesh Cloud Brust: NDRF की टीम लगी रेस्क्यू में
Himachal Pradesh Cloud Brust: सोमवार रात करसोग उपमंडल के कुट्टी नाला में नदी किनारे सात लोग फंस गए थे, जिन्हें NDRF की टीमों द्वारा सुरक्षित बचा लिया गया। इसके अलावा एक घायल व्यक्ति को भी बचाया गया। करसोग इमला खड्ड के रिक्की गांव से सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। करसोग बाईपास से भी सात लोगों को बचाया गया। करसोग कॉलेज से 12 छात्रों और चार महिलाओं को बचाया गया। बाढ़ से इन सभी स्थानों पर व्यापक क्षति हुई है।
Himachal का पटीकरी पॉवर प्रोजेक्ट हुआ तबाह
Himachal Pradesh Cloud Brust: बता दें कि 3 दिन से यहां लगातार भारी बारिश हो रही है। इसके बाद से मंडी में हालात बिगड़ रहे हैं। जिले की सभी नदी और नाले उफान पर पहुंच गए हैं, जिससे लोग दहशत में आ गए हैं। वहीं 2008 में बाखलीखड्ड पर बनाया गया 16 मेगावाट का पटिकरी पावर प्रोजेक्ट बाढ़ से तबाह हो गया है। हालांकि अभी तक यहां से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इसके साथ ही यहां एक पुल और कई गाड़ियां बह गई हैं। उधर पंडोह डैम से 1.57 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने से ब्यास नदी में बाढ़ आ गई है। बताया जा रहा है कि डैम में पीछे से 1.65 लाख क्यूसेक पानी आ गया जिसके चलते डैम के पांचों गेट खोलने पड़े, जिसके चलते पंडोह बाजार में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए।
भारी बारिश से प्रदेश में 406 सड़कें बंद हैं और बिजली के 1515 ट्रांसफॉर्मर खराब हो गए हैं। इसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लारजी और डैहर पावर हाउस में बिजली उत्पादन बंद है और कई पुल बह गए हैं। सड़कों पर मलबा आने से सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि राज्य में अब तक करीब 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और नुकसान और भी बढ़ सकता है।
पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट
Himachal Pradesh Cloud Brust: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने पांच दिनों के लिए भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। 1 जुलाई से 7 जुलाई तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 1 और 2 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गर्जना के साथ मूसलधार बारिश ने भरी तबाही मचाई है। वहीं, 3 और 4 जुलाई को भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है। 5 जुलाई को भी इसी तरह के हालात बने रहेंगे और कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। 6 और 7 जुलाई को फिर से गर्जना के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
North-East India has been the most neglected region when it comes to corporate social responsibility. However, the tide is turning. CSR spending in the...