app-store-logo
play-store-logo
October 30, 2025

Health in Gadchiroli: गढ़चिरौली में स्वास्थ्य की नई सुबह, अब जंगलों तक पहुंचेगी इलाज की सुविधा

The CSR Journal Magazine

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पहल से आदिवासी इलाकों में मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू

Health in Gadchiroli: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पथदर्शी प्रोजेक्ट से अब स्वास्थ्य सेवाएं सीधे आदिवासी गांवों तक पहुंचने लगी हैं। राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने ‘सर्च’ (Society for Education, Action and Research) संस्था के सहयोग से एक अनोखा मॉडल तैयार किया है, जिसके तहत अब मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (Mobile Medical Units) सीधे जंगलों में जाकर लोगों को इलाज और दवाएं मुहैया करा रही हैं। धानोरा जैसे नक्सल प्रभावित और दुर्गम इलाकों के करीब 70 गांवों में अब डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी गांव-गांव जाकर नि:शुल्क इलाज, जांच और दवा वितरण कर रहे हैं। पहले जहां इन इलाकों में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचना मुश्किल था, वहीं अब ग्रामीणों के चेहरे पर राहत और विश्वास लौट आया है।

Health in Gadchiroli: आशा सेविकाओं को नया जोश

‘सर्च’ संस्था की आशा सेविकाएं अब और सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। धानोरा तहसील की 181 आशा वर्कर्स को हर साल तीन बार स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे गांवों में छोटी-छोटी बीमारियों का इलाज कर सकें और गंभीर मरीजों को समय पर अस्पताल तक पहुंचा सकें।

नई ट्रेनिंग पद्धति से तैयार होगा मजबूत सिस्टम

हाल ही में मुख्यमंत्री फडणवीस की मौजूदगी में एक नई साझेदारी योजना शुरू की गई, जिसके तहत स्वास्थ्य अधिकारी, डॉक्टर और आशा सेविकाओं को एक साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह महाराष्ट्र का पहला ऐसा मॉडल है जिसमें उच्च अधिकारी और जमीनी स्वास्थ्यकर्मी एक मंच पर आकर सीख रहे हैं। इस पहल का लक्ष्य है कि आदिवासी संस्कृति और जीवनशैली के अनुरूप स्थायी स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था विकसित की जाए। गडचिरोली से शुरू हुई यह पहल न सिर्फ एक प्रशासनिक प्रयोग है, बल्कि यह स्वास्थ्य क्रांति की नई शुरुआत मानी जा रही है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos