Home हिन्दी फ़ोरम शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल को लेकर हरियाणा सरकार लेगी सीएसआर की मदद

शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल को लेकर हरियाणा सरकार लेगी सीएसआर की मदद

965
0
SHARE
शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल के विकास कार्यों को लेकर हरियाणा सरकार लेगी सीएसआर की मदद
 
हरियाणा में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल के विकास कार्यों को लेकर सरकार कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड की मदद लेगी। विकास के इस कार्य को लेकर Gurugram News गुरुग्राम में जिला प्रशासन व आठ विभिन्न Corporate Houses यानी औद्योगिक संस्थानों के बीच एमओयू किया गया है। इससे गुरुग्राम समेत आसपास के जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल क्षेत्रों को नई गति मिल पाएगी। गौरतलब है कि हरियाणा (Haryana News) के गुरुग्राम के साथ लगते जिलों में शैक्षणिक संस्थानों के बुनियादी ढांचे का विकास, खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने, Rain Water Harvesting सहित स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विकास कार्यों को लेकर गुरुग्राम जिला प्रशासन और आठ विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के बीच एमओयू हुआ।

शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल क्षेत्रों को मिलेगी नई गति

गुरुग्राम डीसी निशांत कुमार यादव जो हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के संयुक्त सचिव भी हैं उनकी मौजूदगी में ये एमओयू हुआ। इस दौरान हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन बोधराज सीकरी व एडिशनल सीईओ गौरव सिंह भी मौजूद रहे। The CSR Journal से ख़ास बातचीत करते हुए डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षण संस्थानों के बुनियादी ढांचे के विकास व खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पूरी गंभीरता के साथ धरातल पर कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन के साथ हुए आठ महत्वपूर्ण एमओयू के तहत गुरुग्राम जिला सहित प्रदेश के अन्य जिलों में शिक्षा (Education) व स्वास्थ्य (Health) सहित खेल (Sports) के क्षेत्र में हरियाणा सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को एक नई गति मिलेगी।

बड़े बदलाव का कारक बन रहा है हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट

हरियाणा के मुख्यमंत्री Manohar Lal Khattar ने सीएसआर को लेकर हालही में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राज्य के विकास में सीएसआर की भूमिका और सशक्त बनाते हुए सीएसआर ट्रस्ट बनाने का ऐलान किया था। सीएसआर (CSR) गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए देश में कई ऐसे राज्य है जहां सीएसआर प्राधिकरण बनाया गया है, राजस्थान, गुजरात, गोवा ने पहले ही सीएसआर राशि के समुचित उपयोग के लिए प्राधिकरण का गठन किया है अब हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट का गठन किया गया और जब से Haryana CSR Trust का गठन हुआ है ये हरियाणा में बड़े बदलाव का कारक बन रहा है।

हरियाणा में सीएसआर से होगा विकास के ये काम

आठ संस्थानों के साथ हुआ यह समझौता ज्ञापन निश्चित रूप से गुरुग्राम सहित अन्य जिलों में बदलाव का बड़ा कारक बनेगा। इसमें डीएलएफ संस्थान की ओर से जिला पशुपालन विभाग को एक पशु एम्बुलेंस (Animal Ambulance) उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं आरएसपीएल संस्थान द्वारा रेन वॉटर हार्वेस्टिंग में सहयोग किया जाएगा। इसी क्रम में जमालपुर ग्राम परियोजना व जिला झज्जर में स्वास्थ्य परियोजना के लिए पावर ग्रिड (Power Grid CSR) का सहयोग लिया जाएगा। जिला पुस्तकालय गुरुग्राम में लाइब्रेरी के साथ कौशल केंद्र की स्थापना के लिए रीड इंडिया व गांव घाटा स्थित सरकारी स्कूल के बुनियादी ढांचा विकास के लिए गुरुग्राम मिलेनियम सिटी राउंडटेबल के साथ समझौता ज्ञापन हुआ है। इसी प्रकार जिले के दो राजकीय विद्यालय में खेल सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए स्पोर्ट्ज़ विलेज फाउंडेशन द्वारा खेल उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।