Home Header News हरियाणा – पशु अस्पताल बनेगा अत्याधुनिक, 100 करोड़ का सीएसआर होगा खर्च

हरियाणा – पशु अस्पताल बनेगा अत्याधुनिक, 100 करोड़ का सीएसआर होगा खर्च

758
0
SHARE
हरियाणा के पशु अस्पताल में मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं, 100 करोड़ का सीएसआर होगा खर्च
 
हरियाणा के एनिमल लवर्स के लिए ये अच्छी खबर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम जिले के गांव कादीपुर में बने पशु अस्पताल को और भी अत्याधुनिक बनाया जायेगा। हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के तहत कादीपुर के पशु अस्पताल को अत्याधुनिक वेटनरी सर्विसेस से लैस किया जाएगा। साथ ही, पशु अस्पताल (Pet Hospital) की बिल्डिंग को नया स्वरूप दिया जाएगा। इस काम के लिए बाकायदा 100 करोड़ रुपए खर्च किया जायेगा। यानी कि अब कादीपुर पशु अस्पताल को वेटरनिटी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जा रहा है। इसके लिए पशुपालन विभाग, वेदांता ग्रुप की संस्था अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के अधिकारियों के बीच एक MoU साइन किया गया।

हरियाणा में सीएसआर से बेहतर होगी पशु चिकित्सा सेवाएं

हम आपको बता दें कि गुरुग्राम जिले में पशु चिकित्सा सेवाएं बेहतर हो सके इसके लिए वेदांता ग्रुप की अनिल अग्रवाल फाउंडेशन 100 करोड़ की सीएसआर फंड खर्च करने वाली है। पशु अस्पताल (Veterinary Hospital in Haryana) को वेटरनिटी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने के लिए कंपनी ने एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि इस परियोजना को दो चरणों में लागू किया जाएगा, जिसमें पहले चरण में अस्पताल के रेनोवेशन और दूसरे चरण में नए स्टाफ क्वार्टर व भवन का निर्माण शामिल है। इस अवसर पर एक आधुनिक पशु चिकित्सा एंबुलेंस भी शुरू की गई, जिसे एसडीएम रविंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

CSR से बन रही हरियाणा की वेटनरी हॉस्पिटल में मिलेगी ये सुविधाएं

गौरतलब है कि कादीपुर पशु अस्पताल की बिल्डिंग 1.78 एकड़ भूमि में बनी हुई है, जो काफी जर्जर हालत में पहुंच चुकी है। इसके लिए कंपनी ने पहले चरण के लिए रेनोवेशन की प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है।  इसके तहत, यहां जनरल ओपीडी, मेडिसिन स्टोर, प्राइवेट ओपीडी, रिसेप्शन, लॉबी, लैबोरेट्री, ओटी रूम, ऑपरेशन के बाद केयर यूनिट, डायरेक्टर रूम, चिकित्सक कक्ष आदि को नए सिरे से बनाया जाएगा। दूसरे चरण में स्टाफ के लिए नई बिल्डिंग व पशु अस्पताल भवन का नवनिर्माण संबंधित कार्य पूरे किए जाएंगे। इस अस्पताल के नवीनीकरण से गुरुग्राम जिले के Animal Lovers को अपने बीमार Pets के इलाज के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी।