app-store-logo
play-store-logo
December 1, 2025

Eco-Friendly Cloth Bouquet: हाथ से बने पर्यावरण पूरक कपड़े के बुके महाराष्ट्र अधिवेशन का बने आकर्षण का केंद्र

The CSR Journal Magazine

फूलों की जगह अब मिलेंगे उपयोगी, टिकाऊ और स्वदेशी कपड़ों से बने बुके

महाराष्ट्र के नागपुर में विधिमंडल अधिवेशन के लिए इस बार एक अनोखी और पर्यावरण–पूरक पहल की गई है। Maharashtra State Handloom Corporation Ltd ने स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए आकर्षक और टिकाऊ Cloth Bouquet तैयार किए हैं। यह कपड़े बुके सामान्य फूलों की जगह दिया जाएगा, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हैंडलूम उद्योग को बढ़ावा देना है। शहर में इस खास बुके को काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

Eco-Friendly Cloth Bouquet: फूलों की जगह उपयोगी कपड़े के बुके

अक्सर सम्मान या स्वागत के लिए फूलों का बुके दिया जाता है, लेकिन कुछ समय बाद वह खराब हो जाता है। इस समस्या का समाधान निकालते हुए महाराष्ट्र स्टेट हैंडलूम कॉरपोरेशन ने ऐसा कपड़े का बुके तैयार किया है जो न सिर्फ सुंदर है, बल्कि पूरी तरह उपयोगी भी है। इसमें नॅपकीन, रुमाल, टॉवेल, कोसा-सिल्क जैसे हाथ से बने कपड़े शामिल हैं। साथ ही आकर्षक कपड़े का बैग भी बुके के साथ जोडी गई है। Eco-Friendly Cloth Bouquet

हैंडलूम की पहचान और परंपरा

नागपुर लंबे समय से Handloom उद्योग का मजबूत केंद्र रहा है। यहां की नागपुरी साडी, कोसा और सिल्क कपड़ा पूरे देश में लोकप्रिय हैं। स्थानीय कारीगर पारंपरिक डिजाइन के साथ फैशन ट्रेंड का भी ध्यान रखते हैं, जिससे पर्यावरण–अनुकूल और उच्च गुणवत्ता वाले कपड़े बनते हैं। यही परंपरा इस उद्योग को पीढी दर पीढी आगे बढाती आ रही है। सरकार भी हाथमाग उद्योग को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय हाथमाग विकास कार्यक्रम चला रही है। इसके जरिए नए कापड, डिझाइन और बाजार उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है।

Maharashtra Assembly Session के लिए खास तैयारी

उमरेड रोड स्थित Maharashtra State Handloom Corporation केंद्र में तैयार किए गए इन कपड़े के बुके को अधिवेशन में आने वाले मेहमानों को दिया जाएगा। सहव्यवस्थापकीय संचालक गंगाधर गजभिये के अनुसार इस बुके को नागरिकों से भी शानदार प्रतिसाद मिल रहा है। इसकी बिक्री हैंडलूम के अधिकृत केंद्रों पर शुरू कर दी गई है। यह बुके न सिर्फ पर्यावरण की दृष्टि से बेहतर विकल्प है, बल्कि हैंडलूम कारीगरों को रोजगार का नया अवसर भी देता है। यह पहल नागपुर की समृद्ध हैंडलूम परंपरा को नए रूप में सामने ला रही है और स्वदेशी वस्त्रो के प्रचार में भी बड़ी भूमिका निभा रही है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos