app-store-logo
play-store-logo
August 6, 2025

गुरुग्राम में Zomato और BlinkIt डिलीवरी एजेंट की यूनिफार्म पहने हमलावरों ने चलाईं गोलियां, एक की मौत 

The CSR Journal Magazine
Gurugram Murder: गुरुग्राम में ज़ोमैटो और ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट की वर्दी पहने बंदूकधारियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। पीड़ित गुड़गांव के सेक्टर 77 इलाके में उल्लावास मार्केट के पास अपनी कार के बाहर खड़ा था, जब फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट की टी-शर्ट पहने हमलावरों ने उस पर गोलियां चला दीं और भाग गए।

गुरुग्राम में चली गोलियां, एक की मौत

Gurugram Murder: Gurugram के सेक्टर 77 में अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर खाद्य एवं किराना सामान डिलीवरी एजेंट के वेश में आए थे। 39 वर्षीय पीड़ित के भाई ने आरोप लगाया कि एसपीआर रोड पर पाम हिल्स सोसायटी के सामने सोमवार देर रात हुई हत्या पुराने संपत्ति विवाद के कारण हुई। मृतक की पहचान दिल्ली के कमरुद्दीन नगर निवासी रोहित शौकीन (40) के रूप में हुई है।

BlinkIt और Zomato की यूनिफार्म में थे हमलावर

Gurugram Murder: शौकीन किसी काम से गुरुग्राम आए थे। पुलिस ने बताया कि रात करीब नौ बजे सेक्टर 77 स्थित उल्लाहवास मार्केट के पास वह अपनी कार के बाहर खड़े थे, तभी फूड डिलीवरी कंपनी Zomato और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म BlinkIt की टी-शर्ट पहने हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं और फरार हो गए। हमलावरों ने सात से अधिक गोलियां चलाईं, जिनमें से कुछ शौकीन को लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हमलावर ने सोशल मीडिया पर ली हमले की ज़िम्मेदारी

Gurugram Murder: पुलिस ने बताया कि सुनील सरधानिया नाम के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए हत्या की ज़िम्मेदारी ली है। पिछले महीने, उसने हरियाणवी गायक राहुल फ़ाज़िलपुरिया पर गोली चलाने की भी ज़िम्मेदारी ली थी। पोस्ट में उसने फाजिलपुरिया को धमकी दी थी कि वह उससे लिए गए पैसे वापस कर दे, वरना वह और हत्याएं करेगा।
पुलिस ने पोस्ट की सत्यता की पुष्टि नहीं की है और कहा है कि यह जांच का विषय है। फाजिलपुरिया पर हमले के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो बाल-बाल बच गया।

संपत्ति विवाद के चलते रंजिश में गई जान

Gurugram Murder: मंगलवार को खेड़की दौला पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शौकीन की हत्या का मुख्य संदिग्ध दीपक नांदल है। पिछले महीने फाजिलपुरिया पर हुए हमले में भी नांदल का नाम सामने आया था।
सोमवार को गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शुरुआती पुलिस जांच में पता चला कि बाइक सवार हमलावरों ने कथित तौर पर 7 से अधिक गोलियां चलाई थीं। पुलिस ने बताया कि शौकीन के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि उन्हें संदेह है कि हत्या पुराने संपत्ति विवाद का परिणाम हो सकती है।

भाई ने दर्ज कराई शिकायत

Gurugram Murder: शिकायतकर्ता ने बताया कि शौकीन प्रॉपर्टी डीलर था। “सोमवार को रोहित ने मुझसे नोएडा जाने के लिए गाड़ी मांगी थी। रात करीब 8.57 बजे मेरे चाचा के बेटे ने मुझे फोन करके बताया कि रोहित को गोली मार दी गई है।” शिकायत में लिखा है, “मैं अपने परिवार के सदस्यों के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 77 के एसपीआर रोड पर पहुंचा, जहां उसकी कार खड़ी थी और सड़क पर खून फैला हुआ था। पुलिस रोहित को सरकारी अस्पताल ले गई। जब मैं अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टर ने रोहित को मृत घोषित कर दिया।”
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें छापेमारी कर रही हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos