app-store-logo
play-store-logo
August 25, 2025

ICU में एयर होस्टेस का यौन उत्पीड़न, मेल स्टाफ ने की घिनौनी हरकत

The CSR Journal Magazine
Air Hostess Raped In ICU: हरियाणा के गुरुग्राम से एक बेहद ही चौंकाने वाली और शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां एक नामी निजी अस्पताल के ICU में भर्ती एक एयर होस्टेस ने मेल स्टाफ पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। महिला उस समय Ventilator Support पर थी और कुछ बोल पाने या विरोध करने की स्थिति में नहीं थी। 46 वर्षीय पीड़िता मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं और एक कंपनी में एयर होस्टेस के रूप में काम करती हैं। वह 5 अप्रैल को गुरुग्राम के सेक्टर-15 स्थित एक होटल में रुकी हुई थीं। कंपनी की तरफ से एक महीने तक चलने वाले प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए Gurugram आई एयर होस्टेस 30 अप्रैल तक होटल में रुकने वाली थी। Drill के दौरान होटल के स्विमिंग पूल में डूबने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए Medanta अस्पताल में ICU में भर्ती किया गया। हालत और बिगड़ने पर उन्हे Ventilator पर रखना पड़ा।

Ventilator पर होने के दौरान हुई अश्लील हरकतें

Air Hostess Raped In ICU: महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि जब वह 6 अप्रैल को ICU में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं, तभी एक मेल स्टाफ उनके कमरे में आया और वहां मौजूद दोनों नर्स से इलाज का ब्योरा लेने लगा। नर्स के इधर उधर होने के बाद वह पीड़िता के पास आया और उनके साथ दुष्कर्म किया। मुंह में आक्सिजन पाइप होने की वजह से एयर होस्टेस कुछ बोल नहीं पा रही थीं, लेकिन सिर हिलाकर उन्होंने विरोध किया तो आरोपी भाग गया। महिला के मुताबिक उस वक्त वह पूरी तरह से बेहोशी की हालत में थीं, लेकिन उन्हें कुछ हलचल और छूने का अहसास हो रहा था। महिला ने बताया कि उनके आसपास दो नर्सें भी थीं लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। घटना के बाद 8 दिन तक पीड़िता सदमे की हालत में रहीं। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जब महिला की हालत थोड़ी बेहतर हुई, तब उन्होंने 13 अप्रैल को अपने पति को पूरी घटना की जानकारी दी। पति ने तुरंत इलाज के लिए अस्पताल बदला और फिर कानूनी सलाहकार की मदद से पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।

सदर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज, अस्पताल ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार के मुताबिक महिला की शिकायत पर सदर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम Medanta अस्पताल पहुंच चुकी है और वहां के ड्यूटी चार्ट, स्टाफ की जानकारी और ICU के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है ताकि आरोपी की पहचान हो सके। इस घिनौनी हरकत के बाद सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि अस्पताल प्रशासन की ओर से अब तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पीड़िता और उनके परिवार का आरोप है कि अस्पताल ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और शुरू में इसे छुपाने की कोशिश की गई। इसके पहले भी Gurugram के दो अन्य निजी अस्पतालों में वार्ड और ICU में भर्ती मरीजों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले सामने आ चुके हैं।

Latest News

Popular Videos