Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 18, 2025

Guns N Roses Mumbai Concert 2025: मुंबई में Guns N’ Roses की धूम: Axl Rose और Slash ने रॉक म्यूजिक का जादू बिखेरा

12 साल बाद भारत लौटे रॉक बैंड ने मुंबई में मचाई सनसनी

मुंबई की शाम शनिवार को कुछ खास बन गई जब Guns N’ Roses ने 12 साल बाद भारत में वापसी की और दर्शकों को Axl Rose और Slash की दमदार जोड़ी के साथ एक बार फिर पुराने दिनों की यादों में डुबो दिया। बारिश के बावजूद हज़ारों फैंस ने अपनी एनर्जी कम नहीं होने दी और करीब तीन घंटे तक चले इस रॉक शो में झूमते रहे।

स्लैश की एंट्री से हुई शुरुआत, ‘Welcome to the Jungle’ से मचा धमाल

बैंड के मंच पर आने से पहले ही माहौल में रोमांच घुल गया था। कुछ दिन पहले ज़ीट बोरा नाम के प्रशंसक ने Slash को लियोपोल्ड कैफ़े में देखा था, जिससे कॉन्सर्ट की हलचल पहले ही शुरू हो गई थी। जब मंच पर स्लैश अपनी चमकीली पीली ‘The Evil Dead’ टीशर्ट और आइकॉनिक हैट पहनकर पहुंचे और ‘Welcome to the Jungle’ की धुन छेड़ी, तब भीड़ ने ज़ोरदार तालियों से उनका स्वागत किया।

Axl Rose की स्टेज प्रजेंस ने लूटी महफिल

Axl Rose काले कपड़ों में अपने चिर-परिचित ड्रामेटिक अंदाज़ में नज़र आए। उनकी एनर्जी, आवाज़ और स्टाइल ने ये साबित कर दिया कि क्यों वे रॉक इतिहास के सबसे बड़े फ्रंटमैन में से एक हैं।

भारतीय रॉक बैंड ‘Girish and the Chronicles’ का भी जलवा

हालांकि बारिश और प्रवेश में हुई दिक्कतों के चलते कई लोग शुरुआती परफॉर्मेंस मिस कर गए, लेकिन भारतीय रॉक बैंड Girish and the Chronicles ने शानदार प्रस्तुति दी। ‘रॉक एन रोल इज़ हियर टू स्टे’ जैसे गानों से उन्होंने भारतीय रॉक दिग्गजों जैसे परिक्रमा को श्रद्धांजलि दी।

हर कोने से आए फैंस, Guns N’ Roses के लिए दिखी दीवानगी

कंसर्ट में पूर्वोत्तर, गुजरात और महाराष्ट्र के कोने-कोने से लोग पहुंचे थे। सभी ने Guns N’ Roses टी-शर्ट, रेनकोट और हेडबैंड्स में आकर बैंड को फिर से मंच पर देखने की अपनी खुशी ज़ाहिर की। यह शो BookMyShow Live द्वारा प्रोड्यूस किया गया, जिसमें लोगों ने ‘Sweet Child O’ Mine’, ‘Civil War’, ‘Live and Let Die’, ‘Better’, और ‘Bad Obsession’ जैसे हिट गानों पर झूमते हुए भरपूर आनंद लिया।

बैंड के सभी स्टार परफॉर्मर रहे मौजूद

इस यादगार शो में Duff McKagan (Michael Andrew McKagan), Richard Fortus, Melissa Reese, Dizzy Reed, और Isaac Carpenter जैसे सदस्य भी शामिल थे।

मुंबई को मिला रॉक का असली स्वाद

बारिश के चलते स्थल में थोड़ा बदलाव करना पड़ा और लोगों को लंबी कतारों में इंतज़ार करना पड़ा, फिर भी किसी की रॉक के प्रति दीवानगी में कमी नहीं आई। यह कार्यक्रम साबित कर गया कि Guns N’ Roses सिर्फ एक बैंड नहीं, बल्कि एक इमोशन है। यह कंसर्ट न सिर्फ एक संगीत कार्यक्रम था, बल्कि एक पीढ़ी की यादों को ताज़ा करने का मौका भी था। Guns N’ Roses ने साबित कर दिया कि असली रॉक मरा नहीं है, बल्कि आज भी लोगों के दिलों की धड़कन बना हुआ है।

Latest News

Popular Videos