app-store-logo
play-store-logo
September 29, 2025

मेहनत और ईमानदारी से ही मिलती है सफलता, राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने दी अदाणी विद्या मंदिर के छात्रों को प्रेरणा

The CSR Journal Magazine
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आज अदाणी विद्या मंदिर (AVM), अहमदाबाद के छात्रों को मेहनत, अनुशासन और नशा मुक्त जीवन का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जो बच्चे शुरुआत से ही कड़ी मेहनत करते हैं और बुरी आदतों से दूर रहते हैं, उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। राज्यपाल ने कहा कि जब बच्चे मेहनती होते हैं, सादगी से जीते हैं और सच्चाई पर चलते हैं, तब उनके सामने हर मुश्किल आसान हो जाती है। ऐसे बच्चों के लिए हमेशा नई राहें खुलती हैं। उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने मेहनत और ईमानदारी के बल पर इतिहास रचा।

छात्रों को दिया प्रेरक संदेश, स्वस्थ जीवन और ईमानदारी पर जोर

आचार्य देवव्रत ने छात्रों से अपील की कि वे सादा जीवन जिएं, पौष्टिक भोजन करें, ईमानदार बने रहें और ऐसे फैसले कभी न लें जिनसे शर्म, डर या संदेह पैदा हो। राज्यपाल ने अदाणी फाउंडेशन की भी सराहना की, जो गरीब और जरूरतमंद बच्चों को पूरी तरह मुफ्त शिक्षा देता है। इस शिक्षा में न सिर्फ किताबें और यूनिफॉर्म, बल्कि हॉस्टल, भोजन, अतिरिक्त गतिविधियां और आने-जाने की सुविधा भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल के छात्र आज आईआईटी, आईआईएम और एम्स जैसी बड़ी संस्थाओं में पहुंचकर समाज को नया रास्ता दिखा रहे हैं।

गुजरात के राज्यपाल ने की अदाणी विद्या मंदिर की तारीफ

यह कार्यक्रम AVM की चेंजमेकर सीरीज़ का हिस्सा था, जिसमें समय-समय पर बड़े व्यक्तित्व आकर बच्चों को प्रेरित करते हैं। इससे पहले यहां गणित के जीनियस निश्‍चल नारायण, अभिनेता और समाजसेवी जॉन अब्राहम, इसरो के निदेशक निलेश देसाई, यूनिसेफ इंडिया प्रमुख सिंथिया मैककैफ्री और देश के सबसे युवा आईपीएस अफसर सैफिन हसन जैसे लोग भी आ चुके हैं।

अदाणी फाउंडेशन का काम

1996 से काम कर रहा अदाणी फाउंडेशन आज देश के 22 राज्यों के 7,000 से ज्यादा गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पोषण, जलवायु और सामुदायिक विकास के लिए काम कर रहा है। इसने अब तक करीब 9.6 मिलियन लोगों की जिंदगी पर सकारात्मक असर डाला है। राज्यपाल के इस प्रेरणादायी संबोधन ने छात्रों और शिक्षकों को गहरी प्रेरणा दी और यह विश्वास मजबूत किया कि मूल्य आधारित शिक्षा ही आने वाले भारत के सच्चे नेताओं को तैयार करेगी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos