UP GST Reform: नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म (Next Gen GST Reform) लागू होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को गोरखपुर में अनोखे अंदाज़ में जनसंपर्क किया। उन्होंने झूलेलाल मंदिर से गोरखनाथ मंदिर मार्ग तक पैदल पदयात्रा की और दुकानदारों व ग्राहकों से सीधे संवाद किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से कहा कि जीएसटी की घटी दरों का लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुंचाएं, इससे बाजार और अधिक समृद्ध होगा।
दुकानदारों को दिए स्टीकर और गुलाब के फूल
अभियान के दौरान सीएम योगी ने दुकानदारों को जीएसटी रिफॉर्म का स्टीकर और गुलाब का फूल भेंट किया। स्टाइल बाजार पहुंचे मुख्यमंत्री ने खुद मुख्य द्वार पर स्टीकर चस्पा किया और कहा कि टेक्सटाइल पर टैक्स घटकर 12 से 5 प्रतिशत हो गया है, इसका लाभ ग्राहकों तक जरूर पहुंचे। दुकानदारों ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि वे तुरंत कम हुई दरों का लाभ ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं।
UP GST Reform: ग्राहकों से भी किया संवाद
मुख्यमंत्री न्यू स्वीट्स पैलेस, गीता होलसेल मार्ट, प्रेम मेडिकल्स और अन्य दुकानों पर गए। यहां उन्होंने व्यापारियों से पूछा कि जीएसटी की कम दरों का फायदा ग्राहकों को दिया जा रहा है या नहीं। दवाइयों की दुकानों पर उन्होंने जाना कि जीवनरक्षक दवाओं पर टैक्स अब जीरो है और कई दवाइयों पर टैक्स घटकर केवल 5 प्रतिशत रह गया है।
पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
मुख्यमंत्री ने व्यापारियों और ग्राहकों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दें, जिन्होंने लंबे समय से चली आ रही मांगों को मानते हुए जीएसटी सुधार लागू किए। पदयात्रा के दौरान जगह-जगह “घटी जीएसटी, बढ़ा व्यापार – धन्यवाद मोदी सरकार” के नारे लगे और लोगों ने पुष्प वर्षा कर सीएम योगी का स्वागत किया।
व्यापारियों की प्रतिक्रिया
गीता होलसेल मार्ट के संचालक शम्भू शाह ने कहा कि टैक्स की दर घटने से टेक्सटाइल सेक्टर को नई ताकत मिली है। यह सेक्टर कृषि के बाद सबसे ज्यादा रोजगार देता है, इसलिए यह सुधार ऐतिहासिक है। वहीं स्टाइल बाजार के मेंटर राजेंद्र खुराना ने मुख्यमंत्री से मुलाकात को “सपना पूरा होने जैसा” बताया।
अभियान का मकसद
22 से 29 सितंबर तक चलने वाले इस ‘जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान’ की शुरुआत खुद मुख्यमंत्री योगी ने की। उनका कहना है कि यह सिर्फ टैक्स में कमी नहीं, बल्कि ग्राहकों और व्यापारियों के बीच भरोसा मजबूत करने का कदम है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee on Thursday launched a sharp attack on the Enforcement Directorate (ED) over its search operations at the office...