Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 5, 2025

Greater Noida Society: कन्या पूजन में गई बच्ची की चौथे फ्लोर से गिरने से मौत

Greater Noida के सेक्टर MU-2 की शिव शक्ति Society में एक दुखद घटना घटी, जहां कन्या पूजन के लिए पड़ोसी के घर गई एक तीन साल की बच्ची चौथे फ्लोर से गिर गई और उसकी मौत हो गई। बच्ची के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। Society के लोग भी प्राधिकरण की लापरवाही से नाराज हैं क्योंकि अपार्टमेंट की ग्रिल टूटी हुई थी।
Greater Noida के सेक्टर MU-2 स्थित शिव शक्ति Society में कन्या पूजन के लिए पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के घर चौथे फ्लोर पर गई एक बच्ची बालकनी से नीचे गिर गई। हादसा बृहस्पतिवार देर शाम को हुआ। आनन-फानन में पीड़ित स्वजन ने बच्ची को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।शिव शक्ति अपार्टमेंट में 1st Floor पर Flat number 1834 में रजनीश परिवार के साथ रहते हैं। उन्हीं की Society के पड़ोस वाले Tower में फ्लैट संख्या 1597 में चौथे फ्लोर Rajkumar रहते हैं। राजकुमार के घर पर बृहस्पतिवार को नवरात्रि के मौक़े पर कन्या पूजन था, जिसमें रजनीश की तीन साल की बेटी तन्नू को भी राजकुमार ने अपने घर पर बुलाया था। राजकुमार परिवार के साथ कन्या पूजन की तैयारियों में जुटे थे। तभी तन्नू बालकनी में आकर खेलने लगी। बालकनी में लगी लोहे की ग्रील टूटी हुई थी। खेलने के दौरान बच्ची का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई। बच्ची को गिरता देख Society में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पीड़ित स्वजन भी पहुंच गए। आनन-फानन में बच्ची को यथार्थ अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई।

Society में सन्नाटा, परिवार में मचा कोहराम

बच्ची की मौत के बाद पूरी Society और बच्ची के परिवार में मातम पसरा है। Society के दीपक ठाकुर ने बताया कि रजनीश एक प्राइवेट संस्थान में नौकरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। तन्नू उनकी इकलौती बच्ची थी। बच्ची की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा है। बच्ची की चौथे फ्लोर से गिरकर मौत हो जाने के बाद Society के लोग भी आक्रोशित है। Society के लोगों ने प्राधिकरण की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई है। दरअसल प्राधिकरण ने BHS-10 योजना के अंतर्गत सेक्टर MU-2 स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट बनाकर फ्लैटों का आवंटन किया था। Society में योजना के अंतर्गत 40 वर्ग मीटर के 1904 फ्लैट बनाकर 2009 में Possession दिया था। निवासियों का कहना है कि अपार्टमेंट के देखरेख की जिम्मेदारी प्राधिकरण की है। लेकिन कब्जा देने के बाद प्राधिकरण अधिकारियों ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। फ्लैटों की हालत जर्जर हो चुकी है, ग्रिल टूटी पड़ी है।

लोगों ने IGRS पोर्टल पर की कई बार शिकायत

बच्ची की मौत प्राधिकरण की लापरवाही का ही नतीजा है। Society के RWA महासचिव दीपक ठाकुर ने बताया कि इमारतों की मरम्मत व टूटी ग्रिल बदलवाने को लेकर पूर्व में कई बार प्राधिकरण अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है। कई बार शिकायती पत्र भी सौंपे। IGRS पोर्टल पर भी कई बार शिकायत की गई, लेकिन अधिकारियों के कानों जूं नहीं रेंगी। Society के लोग बच्चों की जिंदगी को दाव पर लगाकर ख़ामियाज़ा भुगतने को मजबूर हैं।
इससे पहले भी Society में नाली में डूबकर वर्ष 2017 में एक बच्चे की मौत हो चुकी है। उस दौरान नालियों पर स्लैब डालने की मांग को लेकर निवासियों ने हंगामा किया था। बच्चे की मौत के बाद प्राधिकरण के अधिकारी हरकत में आए और नालियों को पाटा गया।

Latest News

Popular Videos