Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 9, 2025

Your Jan Dhan Account will close: 11 करोड़ जन-धन खाते होंगे बंद, क्या आपका खाता भी है लिस्ट में?

Your Jan Dhan Account will close: अगर आपने भी जन-धन योजना के तहत बैंक में खाता खुलवाया है और आप उसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। सरकार अब उन जन-धन खातों को बंद करने जा रही है, जो कई महीनों से इस्तेमाल नहीं हो रहे हैं। सरकार ने सरकारी बैंकों को साफ कहा है कि जिन खातों में पिछले 24 महीनों में कोई लेनदेन नहीं हुआ है, उन्हें बंद किया जाए। सरकार को जानकारी मिली है कि कई निष्क्रिय खातों का गलत कामों में इस्तेमाल हो रहा है, जैसे कि फर्जी पैसे भेजने या मनी लॉन्ड्रिंग यानी काले धन को सफेद करने के लिए।

Your Jan Dhan Account will close: जन-धन खातों से हो रही थी ठगी

इन बंद पड़े खातों का इस्तेमाल कई लोग “म्यूल अकाउंट” की तरह कर रहे हैं। मतलब, ये खाते असली मालिक नहीं, बल्कि कोई और अपने गलत पैसे रखने या ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल करता है। इससे साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ गए हैं।

Jan Dhan Yojana: अब तक कितने खाते खुले और कितने बंद होंगे?

जन-धन योजना की शुरुआत 2014 में हुई थी। तब से अब तक करीब 55.7 करोड़ खाते खोले गए हैं। इन खातों में 2.3 लाख करोड़ रुपये जमा हैं। इनमें से 31 करोड़ खाते महिलाओं के नाम पर हैं। दिसंबर 2024 तक, करीब 11.3 करोड़ खाते ऐसे निकले जिनमें कोई लेनदेन नहीं हुआ। यानी ये निष्क्रिय हैं और इन्हें अब बंद किया जाएगा।

सरकार का कहना क्या है?

सरकार का मानना है कि इस कदम से बैंकों की सुरक्षा मजबूत होगी, साइबर ठगी के मामले कम होंगे, सरकारी खर्च भी बचेगा, क्योंकि बंद खातों की निगरानी पर भी पैसा खर्च होता है, सरकार चाहती है कि सिर्फ वही खाते चलें, जिनका सही इस्तेमाल हो रहा है।

गांव के लोगों पर असर की आशंका

इन 11 करोड़ में से ज्यादातर निष्क्रिय खाते गांवों के लोगों के हैं। ऐसे में चिंता जताई जा रही है कि कई गरीब लोग जो बैंकिंग की जानकारी नहीं रखते, और खाता खोलकर भूल गए हैं, उनके खाते भी बंद हो सकते हैं। इससे उन्हें सरकारी मदद (DBT), पेंशन, बीमा योजना, जैसी जरूरी सुविधाओं से हाथ धोना पड़ सकता है।

कितना नुकसान हो चुका है?

साल 2025 की शुरुआत से अब तक डिजिटल लेनदेन से जुड़ी 13,516 ठगी की घटनाएं सामने आई हैं। सिर्फ SBI में ही पिछले 5 सालों में 147 करोड़ रुपये साइबर ठगों ने लोगों से ठग लिए हैं।

आपका जान धन अकाउंट (Jan Dhan Account) कैसे बचेगा?

अगर आप नहीं चाहते कि आपका जन-धन खाता बंद हो जाए, तो जल्द से जल्द खाते में कोई छोटा लेनदेन करें, जैसे 10 या 20 रुपये भी जमा कर दें या निकाल लें, बैंक जाकर खाता अपडेट करवाएं, ATM या मोबाइल बैंकिंग से भी ट्रांजेक्शन करें, सरकार सिर्फ उन्हीं खातों को बंद करेगी जिनमें 2 साल से कोई भी हलचल नहीं हुई है। सरकार अब जन-धन योजना के तहत खोले गए निष्क्रिय खातों पर सख्त कदम उठा रही है। इससे बैंकों की सुरक्षा बढ़ेगी और फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी। लेकिन, जो लोग बैंकिंग से अनजान हैं और खाते का सही इस्तेमाल नहीं कर पा रहे, उन्हें सरकार को जागरूक करने की जरूरत है, वरना वे कई जरूरी सरकारी लाभों से वंचित हो सकते हैं।

Latest News

Popular Videos