Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 12, 2025

Make Reel, win Prize from Government: रील बनाओ और सरकार से कमाओ ₹5,000 का इनाम

सरकार दे रही है मौका, अपने गांव की सफाई पर बनाएं रील और पाएं इनाम

अगर आपके गांव में सफाई व्यवस्था अच्छी है, शौचालय बने हैं, नल से पानी आता है, या लोग स्वच्छता को लेकर जागरूक हैं तो अब आप इन बातों पर वीडियो (Social Media Reel) बनाकर सरकार से ₹5,000 तक जीत सकते हैं। केंद्र सरकार ने यह नई पहल देश के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता और जल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए शुरू की है। इस प्रतियोगिता के जरिए सरकार लोगों को स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण (Swachh Bharat Mission-Gramin) और जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) से जोड़ना चाहती है।

What is Government Reel Yojana

सरकार ने एक ऑनलाइन प्रतियोगिता शुरू की है, जिसमें देश के किसी भी गांव के लोग हिस्सा ले सकते हैं। बस आपको अपने गांव में स्वच्छता, साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था या शौचालय जैसे विषयों पर 90 से 150 सेकंड की एक रील (वीडियो) बनानी है और उसे ऑनलाइन जमा करना है। हर महीने 5 बेहतरीन वीडियो का चुनाव किया जाएगा और उनके बनाने वालों को ₹5,000 का नकद इनाम दिया जाएगा। Make Reel, win Prize from Government

Make Reel, win Prize from Government: किस विषय पर बनानी है रील?

वीडियो में आप इन बातों को दिखा सकते हैं। गांव में शौचालय की सुविधा और उसके इस्तेमाल से होने वाले फायदे, नल से जल योजना का फायदा और कैसे लोगों को समय की बचत हो रही है, पानी का संरक्षण और बारिश का पानी जमा करने की व्यवस्था, मासिक धर्म स्वच्छता (Menstrual Hygiene) को लेकर जागरूकता, गांव की महिलाएं और बच्चे कैसे साफ-सफाई से जुड़ रहे हैं, कचरा प्रबंधन, गंदगी से बचाव, और सफाई के असर

Make Reel, win Prize from Government: वीडियो बनाने के नियम

वीडियो की लंबाई – 90 से 150 सेकंड
फॉर्मेट – MP4, MOV या AVI
क्वालिटी – कम से कम 720p
भाषा – हिंदी, अंग्रेज़ी या स्थानीय भाषा (यदि स्थानीय भाषा में हो, तो हिंदी या अंग्रेजी में सबटाइटल ज़रूरी)

कहां और कब अपलोड करें?

वीडियो को सरकारी पोर्टल https://www.mygov.in/ पर जाकर अपलोड करना होगा। इसकी अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 रखी गई है। रील को समय पर भेजना जरूरी है, क्योंकि हर महीने चयन होगा और पुरस्कार दिए जाएंगे।

इस पहल का उद्देश्य

सरकार चाहती है कि गांव के लोग अपनी कहानी खुद सुनाएं और दिखाएं कि कैसे सरकारी योजनाओं ने उनके जीवन में बदलाव लाया है। इस अभियान से न सिर्फ जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि लोगों को अपनी बात दुनिया तक पहुंचाने का मौका भी मिलेगा। इसके साथ ही, गांव के विकास में भागीदारी की भावना भी पैदा होगी।

युवाओं के लिए सुनहरा मौका

आज के डिजिटल दौर में गांव के युवा भी सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। ऐसे में यह योजना उन्हें एक रचनात्मक और प्रेरणादायक मंच देती है, जहां वे अपने मोबाइल से ही वीडियो बनाकर गांव के विकास की झलक दिखा सकते हैं और इनाम भी पा सकते हैं। यदि आपके गांव में स्वच्छता और जल की सुविधा को लेकर कुछ खास है, तो इसे अब मोबाइल में कैद कर रील के ज़रिए दुनिया के सामने लाएं। ₹5,000 के इनाम के साथ-साथ आप अपने गांव को भी देश के नक्शे पर चमका सकते हैं। क्या आप भी तैयार हैं अपने गांव की कहानी सुनाने के लिए? अगर हां, तो मोबाइल उठाइए, वीडियो बनाइए और सरकार की इस पहल में भाग लीजिए। सफाई सिर्फ जिम्मेदारी नहीं, गर्व की बात भी है!
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos