app-store-logo
play-store-logo
August 4, 2025

मुंबई के गोरेगांव में बेवफाई के शक ने ली पत्नी की जान, बच्चों के सामने की हत्या

The CSR Journal Magazine
मुंबई के गोरेगांव (पश्चिम) के भगत सिंह नगर में मंगलवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के समय दंपत्ति के दोनों छोटे बच्चे भी घर में मौजूद थे और इस दिल दहला देने वाले अपराध के गवाह बने। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था, लेकिन कुछ ही घंटों में बांगुर नगर पुलिस ने उसे राम मंदिर स्टेशन इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

पति को था बेवफाई का शक, झगड़ा बना मौत की वजह

मृतका की पहचान गौसिया शेख के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम वसीम शेख है, जो पेशे से एक टेम्पो चालक है। दोनों का कुछ साल पहले लव मैरिज हुआ था और वे भगत सिंह नगर में अपने दो बच्चों के साथ रह रहे थे। पुलिस के अनुसार, बीती रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसमें शक का एंगल सामने आया है। वसीम को पत्नी की वफादारी पर शक था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया। बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर वसीम ने गौसिया का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस पूरी घटना के दौरान दोनों बच्चे घर पर ही मौजूद थे और अपनी मां की हत्या होते देख रहे थे।

हत्या के बाद आरोपी फरार, पुलिस ने कुछ ही घंटों में दबोचा

हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। लेकिन बांगुर नगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके में नाकाबंदी की और सीसीटीवी फुटेज व मुखबिरों की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी। कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस को सूचना मिली कि वसीम राम मंदिर रेलवे स्टेशन के पास छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, वसीम मूलतः उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और कई सालों से मुंबई में रहकर टेम्पो चला रहा था।

पुलिस कर रही है आगे की जांच

पड़ोसियों ने बताया कि दंपत्ति के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि बात इतनी गंभीर हो जाएगी। गौसिया घरेलू महिला थी और बच्चों की परवरिश में ही व्यस्त रहती थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। यह मामला फिर एक बार समाज के सामने यह सवाल खड़ा करता है कि रिश्तों में संवाद और समझदारी की कितनी जरूरत है, और कैसे गुस्से व अविश्वास से एक पूरा परिवार बिखर सकता है।

Latest News

Popular Videos