app-store-logo
play-store-logo
October 26, 2025

NE Railway का अनोखा प्रयास, गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर प्रवासियों का छठ गीतों से वेलकम

The CSR Journal Magazine
छठ पर्व का उल्लास इन दिनों पूरे उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में गोरखपुर रेलवे स्टेशन ने एक अनोखी और दिल छू लेने वाली पहल की है। इस बार जब प्रवासी यात्रियों की घर वापसी शुरू हुई, तो स्टेशन पर उनका स्वागत पारंपरिक छठ गीतों (Chhath Geet) और फूलों की खुशबू से किया गया। यह नजारा देखकर यात्री भी भावुक हो उठे।

छठ गीतों से गूंजा Gorakhpur Railway Station

जैसे ही बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश से आने-जाने वाली ट्रेनों से प्रवासी यात्री प्लेटफॉर्म पर उतरे, तो स्टेशन परिसर में बजते लोकगीत और छठ भजन ने माहौल को पूरी तरह त्योहारमय बना दिया। रेलवे कर्मचारियों और महिला स्वयंसेवकों ने यात्रियों का स्वागत “छठी मइया के जयघोष” के साथ किया। कई स्थानों पर पारंपरिक परिधान में महिलाएं थाली में दीप और ठेकुआ लेकर यात्रियों का अभिनंदन कर रही थीं। इस पहल का मकसद प्रवासियों को यह एहसास दिलाना था कि वे जहां भी रहें, उनका अपना शहर और संस्कृति हमेशा उनके साथ है।

वेटिंग एरिया में आराम की व्यवस्था, बच्चों के खेलने का कोना भी

रेलवे प्रशासन ने त्योहार के मद्देनजर यात्रियों के लिए विशेष इंतज़ाम किए हैं। वेटिंग एरिया में अतिरिक्त कुर्सियां और बिस्तर की व्यवस्था की गई है। महिलाओं और बुजुर्ग यात्रियों के लिए अलग से विश्राम कक्ष बनाए गए हैं। बच्चों के लिए एक छोटा सा खेल क्षेत्र (Play Zone) तैयार किया गया है, ताकि लंबी यात्रा की थकान कम हो सके। साथ ही, रेलवे ने स्टेशन पर स्वच्छता, पानी और सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया है।

रेलवे की नई पहल – “फेस्टिव वेलकम प्रोग्राम”

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने ने बताया कि यह पहल “फेस्टिव वेलकम प्रोग्राम” (Festive Welcome Program) के तहत की गई है, जो आगे भी जारी रहेगी। इसका उद्देश्य त्योहारों पर आने वाले यात्रियों को घर जैसा माहौल देना है। रेलवे अधिकारियों ने बताया, “छठ पर्व के दौरान गोरखपुर से रोज़ाना लगभग 1.5 लाख यात्री विभिन्न दिशाओं में यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में उनकी यात्रा को सुरक्षित और आनंददायक बनाना हमारी प्राथमिकता है।”

प्रवासियों ने कहा – “ऐसा स्वागत पहली बार देखा”

दिल्ली और मुंबई से लौटे प्रवासियों ने कहा कि उन्होंने पहली बार किसी रेलवे स्टेशन पर इतना आत्मीय माहौल देखा। रामजी यादव, जो मुंबई में काम करते हैं, बोले कि “हम जब घर आते थे तो सिर्फ भीड़ और भगदड़ होती थी, लेकिन आज जब स्टेशन पर छठ गीत सुनाई दिए तो लगा कि हम सच में अपने गांव पहुंच गए।” महिलाओं ने कहा कि रेलवे की यह पहल न सिर्फ भावनात्मक जुड़ाव दिखाती है बल्कि “इंडिया की कल्चर कनेक्टिविटी (India’s Culture Connectivity)” को भी मजबूत करती है।

छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें भी चलाई गईं

त्योहार को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने गोरखपुर से पटना, सहरसा, दरभंगा और रक्सौल के लिए कई स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाई हैं। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त टिकट काउंटर, मुफ्त मेडिकल हेल्प डेस्क और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स भी लगाए गए हैं।

संस्कृति से जुड़ने की नई पहल

गोरखपुर स्टेशन की यह पहल सिर्फ एक आयोजन नहीं बल्कि एक संस्कृति से जुड़ाव का प्रतीक है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि आने वाले समय में दीपावली, होली और मकर संक्रांति जैसे त्योहारों पर भी ऐसे सांस्कृतिक स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस पहल ने गोरखपुर को न सिर्फ रेलवे नक्शे पर बल्कि “कल्चरल स्टेशन ऑफ इंडिया” (Cultural Station of India) के रूप में भी पहचान दिलाई है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos