Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 16, 2025

तीन दिन में तीन बार गोल्डन टेंपल को उड़ाने की मिली धमकी, BSF और Dog Squad हुए तैनात

The CSR Journal Magazine
Golden Temple Received Threat: लगातार तीसरे दिन स्वर्ण मंदिर को धमाके से उड़ाने की धमकी के बाद गोल्डन टेंपल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और Dog Squad तैनात कर दिया गया है। BSF और पुलिस कमांडो तैनात किए गए हैं। सोमवार और मंगलवार को भी मेल भेजकर गोल्डन टेंपल को उड़ाने की धमकी दी गई थी। पहले ही दिन पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये धमकियां कहां से आ रही हैं।

स्वर्ण मंदिर को RDX से उड़ाने की धमकी

सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल स्वर्ण मंदिर को लगातार तीसरे दिन उड़ाने की धमकी मिली है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की EMail पर यह धमकी आई है। इसमें कहा गया है कि पाइपों में RDX भरकर गोल्डन टेंपल में धमाके किए जाएंगे। तीसरी बार धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। गोल्डन टेंपल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और डॉग स्क्वायड तैनात कर दिया गया है। BSF और पुलिस कमांडो भी तैनात किए गए हैं। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भी मेल भेजकर गोल्डन टेंपल को उड़ाने की धमकी दी गई थी। पहले ही दिन पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये धमकियां कौन भेज रहा है।

चप्पे-चप्पे पर तैनात सुरक्षा बल

सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए स्वर्ण मंदिर परिसर के हर हिस्से में बम निरोधक दस्ते, SGPC फोर्स और स्थानीय पुलिस की अतिरिक्त तैनाती कर दी गई है। श्रद्धालुओं की भी गहन जांच की जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

खुफिया एजेंसियां जांच में जुटीं, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

मामले की गंभीरता को देखते हुए खुफिया एजेंसियों को भी सक्रिय कर दिया गया है। ईमेल की भाषा, पैटर्न और संभावित मकसद का विश्लेषण किया जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस धमकी के पीछे कौन लोग हैं और इसका उद्देश्य क्या है! प्रशासन ने आम नागरिकों और श्रद्धालुओं से संयम और शांति बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जा रही और हर स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था पूरी तरह तैयार है।

गोल्डन टेंपल की सुरक्षा सर्वोपरि

देश के सबसे पवित्र सिख धर्मस्थल गोल्डन टेंपल पर इस तरह की धमकी न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को आहत करती है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा को चुनौती भी देती है। प्रशासन ने समय रहते सुरक्षा बढ़ाकर सजगता का परिचय दिया है, लेकिन यह साफ है कि अब धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को और भी सशक्त और डिजिटल रूप से सक्षम बनाने की जरूरत है। लोगों से अपील की गई है कि यदि आप गोल्डन टेंपल जा रहे हैं, तो सतर्क रहें, अनजान वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तत्काल पुलिस या SGPC टास्क फोर्स को दें। देश की सुरक्षा में आपका योगदान भी महत्वपूर्ण है।

आतंकियों के निशाने पर रहा है गोल्डन टेंपल

धमकी को गंभीरता से लेने की एक और वजह यह है कि मई 2023 में गोल्डन टेंपल के पास लगातार तीन धमाके हो चुके हैं। 6 मई 2023: रात 11:15 बजे हेरिटेज स्ट्रीट पर पहला IED धमाका हुआ। कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कांच टूटे और लोगों में डर का माहौल बन गया। 8 मई 2023: सुबह 6:30 बजे फिर धमाका हुआ, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। आसपास की दुकानों को नुकसान पहुंचा। 10 मई 2023: रात 12:15 बजे तीसरा विस्फोट, एक संदिग्ध बैग मिला, जिसमें कम तीव्रता का विस्फोटक था।

पाक की मंशा को पहले भी नाकाम किया

7 मई 2023 को भारतीय सेना ने दावा किया था कि पाकिस्तान ने गोल्डन टेंपल को मिसाइल से उड़ाने की साजिश रची थी। लेकिन भारतीय वायुसेना की सतर्कता ने मिसाइल को रास्ते में ही नष्ट कर दिया। इसे भारत की धार्मिक एकता पर हमला बताया गया था, जिसे नाकाम कर दिया गया। हालांकि, पाकिस्तान ने इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने कोई मिसाइल नहीं दागी।

Latest News

Popular Videos