जीएमआर काशी स्मार्ट मीटर प्राइवेट लिमिटेड ने वाराणसी में बुजुर्गों और वंचित समुदायों के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) सेवा की शुरुआत की है। यह पहल जीएमआर वरलक्ष्मी फाउंडेशन और हेल्प एज इंडिया के सहयोग से शुरू की गई है। इस सेवा के तहत जरूरतमंद लोगों को उनके दरवाजे पर मुफ्त मेडिकल कंसल्टेशन, दवाइयां, जांच और रेफरल सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। Mobile Medical Unit यानी एमएमयू के तहत हर हफ़्ते 10 से अधिक मेडिकल कैंप आयोजित किए जाएंगे। हर यूनिट में एक फार्मासिस्ट, मोबिलाइज़र और ड्राइवर की टीम मौजूद होगी, जबकि समन्वय के लिए एक सामाजिक अधिकारी की नियुक्ति की गई है।
जीएमआर करेगी Varanasi में सीएसआर
जीएमआर एनर्जी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष बसु ने इस पहल के बारे में बताया कि जीएमआर ग्रुप के सीएसआर से मोबाइल मेडिकल यूनिट उन लोगों तक पहुंचने का हमारा प्रयास है, जिन्हें Medical सुविधाओं की सबसे ज्यादा जरूरत है। यह पहल हमारे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक और कदम है। जीएमआर वरलक्ष्मी फाउंडेशन (जीएमआरवीएफ) की यह नौवीं मोबाइल मेडिकल यूनिट है। वाराणसी में इस सेवा के बाद जल्द ही प्रयागराज और आगरा में भी ऐसी इकाइयां शुरू की जाएंगी।
जीएमआर समूह (GMR Group) की अपनी Corporate Social Responsibility (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) का काम जीएमआरवीएफ यानी GMR Varalakshmi Foundation के जरिये करती है । यह फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के क्षेत्र में देशभर के 20 स्थानों पर काम कर रहा है। ‘हेल्थकेयर ऑन व्हील्स’ पहल वाराणसी (Varanasi News) के बुजुर्गों और वंचितों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।