Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 5, 2025

Siddhivinayak Bhagyalakshmi Yojana: महाराष्ट्र – बच्ची के जन्म लेते ही मिलेंगे 10 हजार, किसे मिलेगा लाभ, जानें सब कुछ?

Siddhivinayak Bhagyalakshmi Yojana: श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास (Shri Siddhivinayak Ganpati Temple) ने एक नई योजना शुरू करने का प्रस्ताव रखा है। इस योजना का नाम ‘श्री सिद्धिविनायक भाग्यलक्ष्मी’ योजना (Siddhivinayak Bhagyalakshmi Yojana) है। यह योजना उन नवजात बच्चियों के लिए है जो 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर सरकारी अस्पतालों (Government Hospital in Maharashtra) में जन्म लेंगी। इसका मकसद बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे सरकारी प्रयासों को समर्थन देना है। न्यास बालिकाओं के विकास के लिए उनके नाम पर 10,000 रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट करेगा। Government Scheme for Girl Child 

Siddhivinayak Bhagyalakshmi Yojana: लड़कियों के जन्म को प्रोत्साहित करना है मकसद

श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास लड़कियों के जन्म को प्रोत्साहित करना चाहता है। वे उनकी शिक्षा के लिए आर्थिक मदद भी करना चाहते हैं। यह प्रस्ताव सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। इस योजना के तहत जन्म लेने वाली बच्ची के नाम पर 10,000 रुपये की राशि उसकी मां के खाते में जमा की जाएगी। यह पैसा फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में होगा। श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास की विश्वस्त समिति की बैठक 31 मार्च 2025 को हुई थी। बैठक की अध्यक्षता सदानंद सरवणकर ने की। न्यास का 2024-25 का वार्षिक विवरण और 2025-26 का बजट भी इस बैठक में पेश किया गया। न्यास को 114 करोड़ रुपये की आय होने की उम्मीद थी, लेकिन वास्तव में 133 करोड़ रुपये की आय हुई। न्यास ने बताया  कि पिछले साल की तुलना में न्यास की आय में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। Government Scheme 

नवजात बालिकाओं के लिए ‘भाग्यलक्ष्मी’ योजना का प्रस्ताव

मुंबई में भगवान गणेश के प्रसिद्ध मंदिर का प्रबंधन करने वाले सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट की आय पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 133 करोड़ रुपये हो गई। अधिकारियों ने बताया कि आय वृद्धि में सबसे ज्यादा योगदान भक्तों द्वारा दिए गए दान और चढ़ावे का रहा। इसके अलावा, पूजा और अन्य अनुष्ठानों से 20 करोड़ रुपये की आय हुई। उन्होंने बताया कि मंदिर को दान पेटियों, ऑनलाइन भुगतान, अनुष्ठानों, प्रसाद की बिक्री और सोने-चांदी की नीलामी सहित कई स्रोतों से आय हासिल हुई। इसलिए मंदिर प्रशासन इस तरह से सामाजिक काम कर रहा है। बहरहाल हम आपको बता दें कि इसके पहले भी सिद्धिविनायक ट्रस्ट लगातार इस तरह के सामाजिक कामों में आगे रहता है। Ganpati Mandir in Mumbai

Latest News

Popular Videos