Gautam Adani at Jagannath Rath Yatra: जहां एक ओर समुद्र की लहरें शांत हैं, वहीं पुरी की पवित्र धरती पर “जय जगन्नाथ” के जयघोष से आसमान गूंज रहा है। यही है भगवान जगन्नाथ की सलाना रथयात्रा, जो न सिर्फ आस्था का उत्सव है, बल्कि भारत की आध्यात्मिक धरोहर की जीवंत मिसाल भी है। इस बार यह यात्रा कुछ खास रही, क्योंकि इसमें शामिल हुए देश के प्रमुख उद्योगपति और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी परंतु एक कारोबारी के रूप में नहीं, बल्कि एक नंगे पांव चलने वाले विनम्र श्रद्धालु के रूप में। Odisha Government News


