app-store-logo
play-store-logo
August 13, 2025

Ganpati Special Train: गणपति मनाने के लिए कोंकण जाना है रेलवे चलाएगी स्पेशल मोदी एक्सप्रेस 

The CSR Journal Magazine

त्योहार पर मुफ्त रेल यात्रा, खाना और पानी की सुविधा – टिकट बुकिंग 18 अगस्त से शुरू

Free Travel for Konkan – गणेशोत्सव का समय नजदीक आते ही कोंकण वासियों में घर जाने की तैयारी जोरों पर है। मुंबई और आसपास रहने वाले कोंकण के रहवासियों के लिए इस बार खुशखबरी लेकर आए हैं मंत्री नितेश राणे। लगातार 13वें साल उनकी पहल पर गणपति स्पेशल मोदी एक्सप्रेस चलेगी, लेकिन इस बार मजा डबल है – एक नहीं, बल्कि दो स्पेशल ट्रेनें Konkan की ओर दौड़ेंगी। पिछले 12 साल से यह विशेष रेल सेवा हजारों गणेश भक्तों के लिए मुफ्त चलाई जा रही है। नितेश राणे ने बताया कि इस साल लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कोंकण की जनता ने भाजपा और राणे परिवार को भरपूर समर्थन दिया। इसी प्यार का आभार जताते हुए सेवा को और बड़ा किया गया है। दोनों ट्रेनों में सभी यात्रियों को Free Meal और Drinking Water भी मिलेगा, ताकि यात्रा आरामदायक हो।

कोंकण जाने के लिए ट्रेन का शेड्यूल Train Schedule for Konkan

पहली ट्रेन: शनिवार, 23 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे दादर स्टेशन (प्लैटफॉर्म 14) से रवाना होगी। यह ट्रेन रत्नागिरी और कुडाल में रुकेगी और अंतिम स्टेशन सावंतवाडी होगा।
दूसरी ट्रेन: रविवार, 24 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे दादर स्टेशन (प्लैटफॉर्म 14) से रवाना होगी। यह वैभववाड़ी और कणकवली में रुकेगी।
दोनों ट्रेनों में सीटों की संख्या सीमित होगी, इसलिए समय रहते टिकट बुकिंग कराना जरूरी है।

कोंकण जानें के लिए फ्री ट्रेन टिकट कैसे बुक करें

टिकट वितरण सोमवार, 18 अगस्त 2025 से शुरू होगा। इच्छुक यात्री अपने-अपने मंडल अध्यक्ष के पास नाम दर्ज करवा सकते हैं। बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी।

कोकण वासियों में खुशी का माहौल

गणपति बप्पा के आगमन से पहले इस पहल ने कोकण के लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। हर साल कई लोग Ganpati Special Train से कोकण जाते हैं, जिससे यात्रा में भीड़ और परेशानी से बचाव होता है। इस बार Double Dhamaka के कारण ज्यादा लोग इस सेवा का लाभ उठा पाएंगे। मंत्री नितेश राणे ने कहा, “यह सिर्फ यात्रा नहीं, बल्कि कोकण की मिट्टी और गणपति बप्पा के दरबार से जुड़ने का माध्यम है। हम चाहते हैं कि हर कोकणवासी बिना किसी तनाव के अपने गांव पहुंचकर त्योहार मनाए।” गणेशोत्सव के दौरान कोकण की ओर जाने वाली ट्रेनों में हमेशा भारी भीड़ रहती है, ऐसे में यह सेवा हजारों लोगों के लिए राहत लेकर आएगी। स्टेशन से लेकर गांव की गलियों तक अब Modi Express Ganpati Special की चर्चा है। अगर आप भी कोकण जाने की सोच रहे हैं, तो 18 अगस्त से पहले अपने मंडल अध्यक्ष से संपर्क करना न भूलें। मौका है कि आराम से, मुफ्त में, और त्योहार के पूरे उत्साह के साथ गणपति बप्पा के दर्शन किए जाएं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos