₹6 करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर मल्लोजुला वेणुगोपाल राव उर्फ सोनू भूपति ने किया आत्मसमर्पण
Gadchiroli Naxals: गढ़चिरौली में सोमवार को इतिहास रच दिया गया। करीब 60 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया। इनमें सबसे बड़ा नाम रहा मल्लोजुला वेणुगोपाल राव उर्फ सोनू भूपति का, जो 40 साल से नक्सली संगठनों से जुड़ा हुआ था और ₹6 करोड़ का इनामी था। यह आत्मसमर्पण सिर्फ गढ़चिरौली ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ा संदेश है कि अब नक्सलवाद का अंत नजदीक है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ट्विन स्ट्रैटेजी यानी विकास और कार्रवाई के तहत नक्सलवाद देशभर में समाप्ति की ओर है।
संविधान अपनाने वालों के साथ सरकार खड़ी रहेगी – सीएम देवेंद्र फडणवीस
Maharashtra CM Devendra Fadnavis ने कहा कि भूपति ने 40 साल पहले गढ़चिरौली के अहेरी और सिरोंचा में नई ‘दलम’ की शुरुआत की थी, लेकिन आज उसी ने संविधान को स्वीकार कर आत्मसमर्पण किया है यह माओवाद के अंत की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। फडणवीस ने इस सफलता का श्रेय गढ़चिरौली पुलिस और C60 जवानों को दिया, जिन्होंने वर्षों से चल रही नक्सलवादी गतिविधियों को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री ने आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय संविधान को स्वीकार कर मुख्यधारा में आने का फैसला लिया है। उन्होंने भरोसा दिलाया, जो संविधान का सम्मान करेगा, सरकार उसके साथ खड़ी रहेगी। हर आत्मसमर्पित माओवादी का उचित पुनर्वास किया जाएगा। फडणवीस ने बताया कि पहले जिन माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया था, उनका भी सरकार ने अच्छे तरीके से पुनर्वास किया है।
गढ़चिरौली बनेगा ‘ग्रीन स्टील हब’
फडणवीस ने कहा कि गढ़चिरौली अब विकास की नई दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने घोषणा की कि अगले 5 से 7 सालों में गडचिरोली और चंद्रपुर में करीब 1 लाख स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, गढ़चिरौली को देश का Green Steel Hub बनाने का लक्ष्य है, और यहां होने वाले 95% रोजगार स्थानीय लोगों को ही मिलेंगे। सीएम फडणवीस ने बताया कि गोंडवाना विश्वविद्यालय, कर्टील यूनिवर्सिटी और जल्द शुरू होने वाले मेडिकल कॉलेज की वजह से अब गडचिरोली “पिछड़ा जिला” नहीं रहा। उन्होंने कहा कि गडचिरोली अब “महाराष्ट्र का अग्रणी जिला” बनने की ओर अग्रसर है।
Gadchiroli Naxals: मुख्यधारा में लौटने का आह्वान
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने शेष माओवादियों से भी मुख्यधारा में लौटने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई आत्मसमर्पण नहीं करेगा, तो कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। “गडचिरोली ने माओवाद के खिलाफ जंग की अगुवाई की है। जल्द ही पूरा रेड कॉरिडोर माओवाद मुक्त होगा। यह आत्मसमर्पण न केवल माओवाद के अंत की दिशा में बड़ा कदम है, बल्कि गडचिरोली के विकास और शांति की नई शुरुआत भी है।