app-store-logo
play-store-logo
October 16, 2025

बाड़मेर सड़क हादसे में ज़िंदा जले 4 दोस्त, ट्रेलर से टक्कर के बाद स्कॉर्पियो में लगी आग

The CSR Journal Magazine
राजस्थान के बाड़मेर में ट्रेलर और स्कॉर्पियो की भिड़ंत में चार दोस्तों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसा बालोतरा-सिणधरी मेगा हाईवे पर हुआ। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान डीएनए जांच से की जाएगी।

जैसलमेर के बाद बाड़मेर में ज़िंदा जले लोग 

राजस्थान के बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रेलर से टक्कर के बाद स्कॉर्पियो में आग लग गई, जिसमें चार लोग जिंदा जल गए। इस हादसे में एक युवक की हालत बेहद गंभीर है, जिसका इलाज जोधपुर में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार गुड़ामालानी के रहने वाले 5 दोस्त स्कॉर्पियो से सिणधरी होटल में खाना खाने आए थे। रात में ये लोग वापस घर के लिए निकले, लेकिन बालोतरा-सिणधरी मेगा हाईवे पर इनकी स्कॉर्पियो ट्रेलर से टकरा गई। एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। तुरंत ही स्कॉर्पियो में आग लग गई, जिससे उसके दरवाजे लॉक हो गए। अंदर बैठे पांचों दोस्तों ने बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। चार दोस्तों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। इस बीच ड्राइविंग सीट पर बैठा व्यक्ति मदद के लिए जोर-जोर से चिल्ला रहा था। ट्रेलर चालक ने जान जोखिम में डालकर उसको जलती कार से बाहर निकाला। गंभीर घायल युवक को सिणधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से जोधपुर रेफर कर दिया।

DNA जांच से होगी शवों की पहचान

यह हादसा रात करीब 12 बजे के आसपास हुआ जब हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर के बाद धमाके के साथ आग फैल गई, जिससे कुछ ही मिनटों में स्कॉर्पियो पूरी तरह जलकर राख हो गई। आसपास के ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक लपटें आसमान छू रही थीं और अंदर फंसे लोग बाहर नहीं निकल पाए। मेघा हाइवे पर हुए इस हादसे में दिवंगत युवकों की पहचान गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के डाबड़ गांव निवासी मोहन सिंह, शंभू सिंह, पांचा राम देवासी और प्रकाश मेघवाल के रूप में हुई है। हालांकि कार में शव इतनी बुरी तरह जल चुके हैं कि पहचान मुश्किल हो रही है। ऐसे में जिला अस्पताल बालोतरा की मोर्चरी में चारों शवों के DNA सैंपल लिए जा रहे हैं। इस दर्दनाक हादसे से दीपावली से पहले पूरे क्षेत्र में शोक और गम का माहौल है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम

घटना की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक रमेश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भुवनेश्वर सिंह चौहान, डिप्टी निरज शर्मा, उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी वाकाराम चौधरी सहित, परिवहन अधिकारी प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। चारों युवक के शव बहुत ही बुरी तरह जल गए हैं। उनकी पहचान डीएनए जांच से ही संभव है।

जैसलमेर अग्निकांड के बाद दूसरा बड़ा हादसा

हाल ही में राजस्थान के जैसलमेर-जोधपुर मार्ग पर निजी बस में आग लगने से 21 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी। बताया गया था कि बस में कुल 57 यात्री सवार थे। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। बताया गया कि, आग इतनी भयंकर थी कि कई शव पूरी तरह से जल चुके थे, जिनकी पहचान करना मुश्किल हो गया था। उस भीषण घटना के बाद बाड़मेर में हुआ हादसा दूसरी सबसे बड़ी घटना है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos