नई दिल्ली, 22 अक्टूबर: देश की जानी-मानी उद्यमी और ‘रतन टाटा-इनवेस्टेड’ YourStory की संस्थापक श्रद्धा शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में श्रद्धा शर्मा दिल्ली के ताज होटल प्रबंधन पर नाराज़गी जाहिर करती नजर आ रही हैं। उन्होंने दावा किया कि होटल के एक कर्मचारी ने उनसे ‘पद्मासन’ (Cross Legged) मुद्रा में बैठने पर आपत्ति जताई और उनसे “ठीक से बैठने” के लिए कहा।
पालथी मारकर बैठने पर ताज होटल ने जताई आपत्ति
भारत अपनी परंपराओं, संस्कारों और विविध सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों के लिए जाना जाता है। परंतु विडंबना यह है कि कई बार आधुनिकता की चकाचौंध में हमारी अपनी भारतीयता को ही “असभ्य” या “अनुचित” करार दिया जाता है, खासकर बड़े होटलों और रेस्तरांओं में। हाल ही में दिल्ली के ताज होटल में ‘रतन टाटा-इनवेस्टेड’ YourStory की संस्थापक श्रद्धा शर्मा से पद्मासन मुद्रा में बैठने पर “ठीक से बैठने” के लिए कहा गया, जिससे सोशल मीडिया पर सभ्यता और संस्कृति को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है।
श्रद्धा शर्मा ने X पर पोस्ट कर पूछा सवाल
श्रद्धा शर्मा ने X पर पोस्ट कर अपनी नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने लिखा, “ताज होटल में खाना खाते वक्त मैं सामान्य पद्मासन मुद्रा में बैठी हुई थी, लेकिन होटल के मैनेजर ने आकर कहा कि इस तरह बैठना दूसरे मेहमानों को असहज कर रहा है। क्या अब ताज होटल मुझे सिखाएगा कि कैसे बैठना है और क्या करना है?” श्रद्धा के इस पोस्ट और वीडियो के सामने आते ही इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है। एक वर्ग श्रद्धा के समर्थन में उतर आया है, तो दूसरा होटल के नियमों का बचाव कर रहा है।
एक आम इंसान, जो मेहनत करके, अपना पैसा कमा कर, अपनी इज़्ज़त के साथ ताज होटल में आता है — उसे आज भी इस देश में ज़लील और अपमानित होना पड़ता है।
और मेरी गलती क्या है? सिर्फ़ ये कि मैं बैठ गई एक “regular padmasana style” में?
क्या ये मेरी गलती है कि ताज मुझे सिखा रहा है कि कैसे बैठना… pic.twitter.com/vKBYjg8ltb— Shradha Sharma (@SharmaShradha) October 21, 2025