Study abroad Job Reality: USA, UK, Canada में नौकरियों पर संकट का दौर चल रहा है। उद्यमी राजेश सहवानी ने विदेश में पढ़ाई के बाद हाई-सैलरी जॉब के सपने को लेकर चेतावनी दी है।
आज के समय में विदेश जाकर पढ़ाई करने और उसके बाद अच्छी नौकरी पाने का सपना बहुत से भारतीय छात्र देखते हैं। खासकर USA UK और Canada जैसे देशों में मास्टर्स या Higher Education के लिए जाने वाले स्टूडेंट्स को यह उम्मीद होती है कि उन्हें पढ़ाई के बाद बड़ी टेक कंपनियों में हाई-सैलरी वाली जॉब मिल जाएगी। लेकिन अब इस सपने को लेकर एक गंभीर चेतावनी सामने आई है।
अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए USA UK Canada में अब कोई नौकरी नहीं
Study abroad Job Reality: गुरुग्राम के मशहूर उद्यमी और GSF Accelerator के फाउंडर राजेश सहवानी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में साफ कहा है कि अब अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए USA UK Canada में जॉब्स लगभग खत्म हो चुकी हैं। उन्होंने लिखा, “अब कोई नौकरी नहीं है। हनीमून पीरियड खत्म हो गया है। पैरेंट्स को करोड़ों रुपये खर्च करने से पहले दो बार सोचना चाहिए।”
There are no jobs in USA, Canada and UK for International students.
Honeymoon is over, parents should think twice before spending crores on the expensive education.
Engg students especially IITians had an easy hack, do masters in the US and get a $200K starting tech job. This…
— Rajesh Sawhney 🇮🇳 (@rajeshsawhney) May 18, 2025