इंडिया पोस्ट (India Post) ने IIT दिल्ली कैंपस में देश का पहला Gen-Z-थीम वाला पोस्ट ऑफिस लॉन्च किया! यह पोस्ट ऑफिस पारंपरिक डाकघर से बहुत अलग है। इसे युवाओं और छात्रों की ज़रूरतों के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है। इसमें फ्री WiFi सुविधा मिलेगी। मतलब छात्र वहां बैठे-बैठे इंटरनेट यूज़ कर सकते हैं। पार्सल भेजने के लिए QR कोड स्कैन करके बुकिंग की जा सकेगी। छात्रों के लिए स्पीड पोस्ट पर विशेष छूट भी दी गई है।
India Post का Gen-Z थीम Post Office
इंडिया पोस्ट ने युवाओं और छात्रों की जरूरतों को देखते हुए IIT दिल्ली कैंपस में देश का पहला Gen-Z थीम्ड पोस्ट ऑफिस शुरू किया है। यह आधुनिक सुविधाओं से लैस पोस्ट ऑफिस पारंपरिक डाकघरों की छवि से बिल्कुल अलग है और इसे एक डिजिटल-फर्स्ट, इंटरएक्टिव और स्टूडेंट-फ्रेंडली स्पेस के रूप में विकसित किया गया है। नए पोस्ट ऑफिस में फ्री Wi-Fi, QR कोड आधारित पार्सल बुकिंग, स्टूडेंट डिस्काउंट जैसी सुविधाएं दी गई हैं, जो इसे देशभर के शैक्षणिक संस्थानों के लिए एक मॉडल बनाती हैं। यह पोस्ट ऑफिस पूरी तरह से नई पीढ़ी के युवा उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
छात्रों ने मिलकर बनाया मॉडर्न इंटीरियर वाला PO
इंडिया पोस्ट ने बताया कि IIT दिल्ली के छात्रों की मदद से इस पोस्ट ऑफिस का इंटीरियर डिजाइन तैयार किया गया है। कैंपस की छात्र टीमों ने ग्रैफिटी, आर्टवर्क और डिजिटल सामग्री बनाकर इस स्थान को आधुनिक और आकर्षक बनाया है। इसके साथ-साथ, पहली बार इंडिया पोस्ट ने छात्रों के लिए एक विशेष फ्रैंचाइजी मॉडल भी शुरू किया है। इसके तहत छात्र पोस्ट ऑफिस के संचालन, ग्राहक सेवा और डिजिटल सेवाओं के प्रबंधन में प्रत्यक्ष रूप से जुड़ सकेंगे। इसका उद्देश्य युवाओं को डाक विभाग के कामकाज का अनुभव प्रदान करना और उन्हें उद्यमिता व प्रबंधन कौशल से जोड़ना है।
IIT के देश भर में सभी 46 कैंपस में खुलेंगे Gen Z पोस्ट ऑफिस
इंडिया पोस्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि इसी मॉडल पर जल्द ही देश के 46 अन्य कैंपस पोस्ट ऑफिसों को भी अपग्रेड किया जाएगा। योजना के अनुसार यह पूरा आधुनिकीकरण अभियान 15 दिसंबर 2025 तक पूरा किया जाएगा। Gen-Z पोस्ट ऑफिस का उद्देश्य न केवल डाक सेवाओं को डिजिटल और आसान बनाना है, बल्कि युवा पीढ़ी को पोस्ट ऑफिस से दोबारा जोड़ना भी है। नई सुविधाओं के साथ यह पोस्ट ऑफिस छात्रों के लिए एक सुविधाजनक, तकनीकी और आधुनिक सार्वजनिक सेवा केंद्र के रूप में उभर रहा है।
India Post- अब डिजिटल, स्मार्ट और टेक-फ्रेंडली
भारत के परंपरागत डाक विभाग ने पिछले कुछ वर्षों में खुद को तेजी से आधुनिक बनाया है। नई तकनीक, डिजिटल प्लेटफॉर्म और स्मार्ट सेवाओं के साथ India Post अब सिर्फ चिट्ठियां भेजने वाला विभाग नहीं, बल्कि एक व्यापक डिजिटल सेवा प्रदाता बन चुका है। नीचे India Post की प्रमुख आधुनिक सेवाएं दी जा रही हैं-
1. India Post Payment Bank (IPPB)
देशभर में डाकियों के हाथ में दिए गए स्मार्टफोन से घर-घर बैंकिंग।
QR आधारित भुगतान, नकद जमा, निकासी और डिजिटल ट्रांजैक्शन की सुविधा।
ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका।
2. डिजिटल पार्सल ट्रैकिंग और QR बुकिंग
अब पार्सल भेजना मोबाइल की तरह आसान! QR कोड स्कैन करके स्पीड पोस्ट या पार्सल बुकिंग।
ट्रैकिंग की रियल-टाइम सुविधा।
IIT दिल्ली जैसे संस्थानों में Gen-Z मॉडल के जरिए तेज पार्सल लॉजिस्टिक्स।
3. ड्रोन आधारित डिलीवरी पायलट प्रोजेक्ट
दुर्गम इलाकों में ड्रोन के जरिए दवाइयां, दस्तावेज़ और जरूरी सामान पहुंचाने की पहल।
पहाड़ी और दूरस्थ गांवों तक तेज डिलीवरी के लिए नई दिशा।
4. डिजिटल लॉकर और ई-पोस्ट ऑफिस
ई-पोस्ट ऑफिस वेबसाइट पर पोस्टेज, स्पीड पोस्ट बुकिंग, रजिस्ट्री, फिलैटली और कई भुगतान ऑनलाइन।
कई सेवाएं अब 24×7 उपलब्ध! लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं।
5. आधार आधारित सेवाएं (Aadhaar Ecosystem)
डाकघर में आधार एनरोलमेंट, अपडेट, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन।
देशभर में हजारों डाक घरों में आधार सेवाएं उपलब्ध ! खासकर ग्रामीण इलाकों में यह सुविधा बहुत उपयोगी।
6. पोस्ट ऑफिस फ्रैंचाइजी मॉडल और आधुनिक काउंटर
युवा उद्यमियों और छात्रों के लिए फ्रैंचाइजी योजना।
नए मॉडर्न काउंटर सिस्टम, LED स्क्रीन, डिजिटल फॉर्म और कस्टमर-फर्स्ट लेआउट।
7. लॉजिस्टिक्स पोस्ट और कोल्ड चेन ट्रांसपोर्ट
ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए विशेष लॉजिस्टिक्स नेटवर्क।
खाद्य पदार्थों, दवाइयों और संवेदनशील सामान के लिए कोल्ड चेन डिलीवरी सुविधा।
8. “डाकघर नक्शा” और GPS मैपिंग
देश के सभी पोस्ट ऑफिस अब एक डिजिटल मैप पर उपलब्ध।
नजदीकी डाकघर, ATM, IPPB पॉइंट और सेवाएं खोजने की सुविधा।
9. स्मार्ट डाकिया (Smart Postman Device)
डाकियों को दिया गया हैंडहेल्ड डिवाइस!
डिलीवरी स्कैन,
e-sign,
Cashless delivery,
स्थान की GPS एंट्री,
इससे डिलीवरी में पारदर्शिता और तेजी दोनों आईं।
10. फिलैटली का डिजिटल प्लेटफॉर्म
संग्रहकर्ताओं के लिए ऑनलाइन स्टैंप खरीदना, ई-स्टैंप उपलब्ध।
लिमिटेड एडिशन और स्मारक टिकट अब ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं।
समय के साथ-इंडिया पोस्ट!
इंडिया पोस्ट अब सिर्फ पत्र-वितरण का संस्थान नहीं, बल्कि बैंकिंग, डिजिटल लॉजिस्टिक्स, ऑनलाइन सेवाओं और टेक-एनेबल्ड डिलीवरी का विशाल नेटवर्क बन चुका है। डाक विभाग का फोकस अब युवाओं, छात्रों और आधुनिक उपभोक्ताओं को तेज, डिजिटल और भरोसेमंद सेवाएं प्रदान करने पर है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

